मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों में अब तक कुल 125 व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 327 लोग घायल हुए हैं ।आतंकवादी हमला होने के बाद अनेक विदेशी एयर कंपनियों ने 27 तारीख को मुंबई जाने वाली एयरलाइन रद्द कर दी हैं ।
भारतीय पुलिस ने 28 तारीख को बताया कि भारतीय पुलिस ने मुबंई में यहूदी बहुल इलाके में स्थित नेरिमन इमारत में सात बंधकों को बचाया है ,जिन में दो विदेशी हैं ।लेकिन अनेक बंधक सशस्त्र तत्वों के हाथ में हैं ।अब तक भारतीय पुलिन व सेना नेरिमन इमारत में सशस्त्र तत्वों के साथ लडाई लड रही है ।इस से पहले वहां कई बम विस्फोट हुए ।
मुंबई स्थित चीनी महावाणिज्य दूतावास के कौंसलर च्यांग लोंग हाई ने 28 तारीख को बताया कि ओबराए होटल में फंसे पांच चीनी नागरिक बचाये गये हैं ।
आतकंवादी घटना होने के बाद इटली ,जर्मनी ,फ्रांस,अमरीका व दक्षिण अफ्रीका समेत अनेक देशों की एयर कंपनियों ने मुंबई जाने वाली एयरलाइन रद्द कर दी हैं ।