2008-11-28 09:06:56

अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने भारत के मुम्बई में हुए आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा की

भारत के मुम्बई में 26 तारीख की रात से 27 तारीख के तड़के के बीच शृंखलाबद्ध आतंकवादी हमले हुए, अभी तक 125 लोगों की मृत्यु हुई है और 327 लोगों के घायल होने का समाचार है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने क्रमशः इस की कड़ी निंदा की है।

भारतीय प्रधान मत्री मनमोहन सिंह ने 27 तारीख को अपने राष्ट्रीय टी वी संबोधन में जनता से इस कठोर वक्त में शांत व सामन्जस्य बनाए  रखने की अपील की।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने कहा कि चीन किसी भी तरीके के आतंकवाद का दृढ़ विरोध करता है। चीन मृतकों के प्रति गहरा शोक प्रकट करता है और मृतकों के परिवारजनों व घायलों के प्रति सदभावना प्रकट करता है।

अमरीकी राष्ट्रपति बुश ने भारतीय प्रधान मंत्री सिंह को फोन करके मुम्बई में हुए आतंकवादी हमलों की निंदा की। अमरीकी विदेश मंत्रालय तथा नव निर्वाचित राष्ट्रपति ओबामा ने भी अलग-अलग तौर पर भाषण देते हुए कहा कि अमरीका भारत आदि विश्व के विभिन्न देशों के साथ आतंकवाद विरोधी सहयोग करेगा।

रुसी राष्ट्रपति मेदवेदेव ने भी भारतीय राष्ट्रपति पाटिल व प्रधान मंत्री सिंह के नाम पत्र भेजकर मृतकों के प्रति शोक प्रकट किया और भारत सरकार द्वारा आतंकवादी कार्यवाई के खिलाफ दृढ़ता से सामना करने का समर्थन किया।

नाटो के महा सचिव श्री शेफर ने वक्तव्य जारी करके कहा कि नाटो आतंकवाद पर भरसक हमला करता रहेगा।

युरोपीय संघ की विदेश व सुरक्षा नीति के वरिष्ठ प्रतिनिधि श्री सोलाना ने कहा कि फिर एक बार साबित हुआ है है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को मिलकर आतंकवाद का विरोध करना चाहिए।

इन के अलावा, युरोपीय संघ के वर्तमान अध्यक्ष, फ्रांसिसी राष्ट्रपति सार्कोजी, औस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री केविन रुड , जापानी प्रधान मंत्री टारो असो और संयुक्त राष्ट्र संघ के महा सचिव बान की मून आदि ने भी वक्तव्य जारी करके आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की।(श्याओयांग)