27 तारीख को चीनी प्रधान मंत्री वन च्या पाओ ने भारत के मुम्बई शहर में 26 तारीख को हुए सिलसिलेवार आतंकी हमले की घटनाओं से हुई भारी हताहती पर भारतीय प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह को सांत्वना तार भेजा।
श्री वन च्या पाओ ने कहा कि चीन सरकार हमेशा से किसी भी प्रकार की आतंकवादी का दृढ़ता से विरोध करता है और इस आंतकी हमले की घटना की कड़ी निन्दा करता है। उन्होने चीन सरकार तथा अपने नाम से सभी मृतकों के प्रति शोक प्रकट किया तथा उनके परिजनों व घायलों के प्रति सांत्वना व्यक्त किया।