मुंबई पुलिस के प्रमुख ए एन राइ ने 27 तारीख को बताया कि मुंबई के दो पांच सितारा होटलों में अब तक सौ से ज्यादा लोग फंसे हैं ,जिन में से लगभग 40 लोग आतंकवादियों के कब्जे में हैं ।
उन्होंने कहा कि अब तक सशस्त्र तत्वों की पहचान नहीं की जा सकी है । लेकिन उन के सामान व कार्रवाइयों से देखा जाए तो वे स्थानीय लोग नहीं हैं ।
श्री राओ ने इस का उल्लेख नहीं किया कि भारतीय सरकार आतंकवादियों के साथ वार्ता करेगी या नहीं।