2008-11-27 18:24:15

अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने मुंबई आतंकवादी हमले की कडी निंदा की (नवीन)

संयुक्त राष्ट्र ,अमरीका ,यूरोपीय संघ ,आस्ट्रेलिया ,जापान ,सिंगापुर ,वेनेज्युला जैसे देशों व अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने मुंबई आतंकवादी हमले की जबरदस्त निंदा की है ।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने 26 तारीख को ब्यान जारी कर कहा कि ऐसी हिंसक कार्रवाई बिल्कुल अस्वीकार्य है ।कोई भी मोटिवेशन नागरिकों पर हमला करने का बहाना नहीं बन सकता ।

अमरीकी ह्वाईट हाउस व विदेश मंत्रालय के प्रवक्ताओं ने 26 तारीख को अलग-अलग तौर पर भाषण देकर इन आतंकवादी हमलों की जबरदस्त निंदा की ।अमरीकी निर्वाचित राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि अमरीका भारत समेत विभिन्न देशों के साथ आतंकवाद विरोधी सहयोग को मजबूत करेगा और आतंकवादियों के जाल व शिविरों को मिटाएगा ।

यूरोपीय संघ आयोग और यूरोपीय संघ के वर्तमान अध्यक्ष देश फ्रांस ने 26 तारीख को अलग-अलग तौर पर ब्यान जारी कर मुंबई में हुए सिलसिलेवार हमलों की जबरदस्त निंदा की और भारत सरकार की आतंकवाद विरोधी कोशिशों के प्रति समर्थन व्यक्त किया ।

ब्रिटिश प्रधान मंत्री ब्राउन व विदेश मंत्री मिलिबैंड ने इस हमले की जबरदस्त निंदा की ।ब्राउन ने कहा कि ब्रिटेन भारत को सभी ज़रूरी मदद देने को तैयार है ।

आस्ट्रेलिया प्रधान मंत्री केविन रुद्द ने इस घटना की निंदा करते हुए सशस्त्र संगठनों से हिंसा छोडने की मांग की ।

जापान प्रधान मंत्री टारो ओसो ने कहा कि ऐसा आतंकवादी हमला असहनीय और अत्यंत निंदनीय कार्रवाई है ।

सिंगापुर सरकार ने आतंकवाद विरोधी युद्ध का समर्थन व्यक्त किया ।