2008-11-27 18:22:35

श्री यांग चे छी ने कहा कि हू चिन थाओ की यात्रा से सफल उपलब्धि प्राप्त हुई

चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ के 26 तारीख को अमरीका व यूरोप की यात्रा समाप्त करके चीन वापस आने के रास्ते में उन के साथ चीनी विदेश मंत्री श्री यांग चे छी ने संवाददाता को कहा कि श्री हू चिन थाओ की यात्रा से मित्रता को गहरा करने ,आपसी विश्वास बढ़ाने, सहयोग बढ़ाने और एक साथ विकास करने का लक्ष्य साकार हुआ है, और सफल उपलब्धि भी प्राप्त हुई है।

श्री यांग चे छी ने कहा कि श्री हू चिन थाओ की इस बार की यात्रा अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय स्थिति दिन-ब-दिन गंभीर होने और चीन-लेटिन अमरीका व चीन-यूनान संबंधों के नये ऐतिहासिक दौर में प्रवेश करने के वातावरण में हुई है, जो अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सहयोग को मजबूत करने, एक साथ वित्तीय संकट का मुकाबला करने और चीन-लेटिन अमरीका व चीन-यूनान संबंधों के विकास के लिये बहुत महत्वपूर्ण है।

श्री यांग चे छी ने कहा कि श्री हू चिन थाओ ने एपेक के नेताओं के 16वें अनौपचारिक सम्मेलन में उपस्थित होने के दौरान वित्तीय संकट का मुकाबला, अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय व्यवस्था का सुधार आदि मामलों में चीन के पक्ष पर प्रकाश डाला, जिससे वित्तीय संकट का मुकाबला करने के अंतर्राष्ट्रीय सहयोगों को और आगे बढ़ाया गया है।

श्री यांग चे छी ने कहा कि श्री हू चिन थाओ की यात्रा ने चीन-लेटिन अमरीका व चीन-यूनान के मैत्रिपूर्ण सहयोग संबंधों को गहरा किया है। लेटिन अमरीका के तीनों देशों की यात्रा के दौरान श्री हू चिन थाओ ने विभिन्न देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय संबंधों व विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया, और इस पर बात जोर दिया कि चीन लेटिन अमरीका व कैरेबियन देशों के साथ दोनों पक्षों के बराबर आपसी लाभ व समान विकास के चतुर्मुखी सहयोग साझेदार संबंधों की स्थापना करने की कोशिश करना चाहता है। यूनान की यात्रा के दौरान चीन व यूनान ने द्विपक्षीय संबंधों को और उच्च स्तर पर पहुंचाने पर भी सहमति प्राप्त की।(चंद्रिमा)