2008-11-27 18:04:37

मुंबई आतंकवादी हमलों में मृतकों की संख्या सौ से ज्यादा हो गयी

मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों में मृतकों की संख्या एक सौ एक तक बढ गयी है और 250 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं ।

स्थानीय पुलिस का कहना है कि आतंकवादियों ने हथगोलों व ए के-47 राईफल से मुंबई के केंद्र स्थित रेलवे-स्टेशनों ,होटलों व दुकानों पर हमला किया ,जिस में ताज होटल शामिल है ।मृतकों में कम से कम 14 पुलिसकर्मी और 6 विदेशी पर्यटक शामिल हैं ।अब तक विदेशी पर्यटकों की हैसियत व राष्ट्रीयता तय नहीं की गयी है ।इस के अलावा पुलिस ने पांच आतंकवादियों को मार गिराया है और 9 संदिग्ध आतंकवादियों को पकडा है ।

मुंबई स्थित चीनी महावाणिज्य दूतावास की खबर के अनुसार अब तक इस आतंकवादी हमले में किसी चीनी नागरिक के हताहत होने की खबर नहीं मिली है ।

दक्कन मुजाहिद्दीन नामक एक संगठन ने 27 तारीख के तडके इस सिलसिलेवार हमले की जिम्मेदारी लेने की घोषणा की है ।

सुंयक्त राष्ट्र महासचिव पान की मून ने 26 तारीख को ब्यान जारी कर इस हमले की निंदा की ।उन्होंने कहा कि ऐसी हिंसक काररवाई बिल्कुल अस्वीकार्य है ।किसी कारण से बेगुनाह नागरिकों पर हमला करने का कोई कारण नहीं है ।

ब्रिटिश प्रधान मंत्री गोर्डोन ब्राउन और विदेश मंत्री मिलिबैंड ने इस आतंकवादी हमले की निंदा भी की ।