2008-11-27 18:00:08

भारत के मुम्बई में आतंकवादी हमले से मृतकों की संख्या में वृद्धि हुई

भारत के मुम्बई में 26 तारीख की रात से 27 तारीख के तड़के तक, कम से कम 8 स्थलों में आतंकवादी हमले हुए,मृतकों की संख्या अब तक 80 तक पहुंच गई है। अन्य 250 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिन में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ करने वाले चार पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

पुलिस का कहना है कि आतंकवादियों ने हथगोलों व ए के-47 राईफल का इस्तेमाल करते हुए मुम्बई शहर के केंद्र के सी एस टी रेलवे स्टेशन, विक्टोरिया रेलवे स्टेशन तथा मुम्बई म्युनिसिपल आदि मशहूर इमारतों पर हमला किया है।

भारतीय पुलिस ने स्थानीय नागरिकों को बाहर न निकलने की सलाह दी है।(श्याओयांग)