2008-11-27 17:50:46

चीनी विदेश मंत्री यांग च्ये छी ने हू चिन थाओ की यात्रा का उच्च मूल्यांकन किया

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने 26 तारीख को लातिन अमरीका व यूरोप की यात्रा समाप्त की, उनके साथ यात्रा पर गए चीनी विदेश मंत्री यांग च्ये छी ने संवाददाताओं को श्री हू चिन थाओ की यात्रा की सफलता पर टिप्पणी करते हुए कहा कि श्री हू चिन थाओ की इस बार की यात्रा ने मैत्री गहन करने, आपसी विश्वास को प्रगाढ़ करने, सहयोग का विस्तार करने व समान विकास का लक्ष्य पाने में भारी सफलता प्राप्त की हैं। लीजिए प्रस्तुत है इस विषय पर एक सामयिक वार्ता।

वाशिंगटन में आयोजित 20 देश समूह के नेताओं के वित्तीय बाजार व विश्व अर्थतंत्र शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद, राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ 17 से 26 नवम्बर तक पेरू की राजधानी में आयोजित एपेक के नेताओं के अनौपचारिक सम्मेलन में भाग लिया और कास्टारीको, क्यूबा, पेरू और ग्रीस की राजकीय यात्रा भी की। यात्रा के दौरान श्री हू चिन थाओ ने 70 से अधिक गतिविधियों में भाग लिया और व्यापक तौर से विभिन्न नेताओं व विभिन्न जगतों के लोगों से मुलाकतें की तथा इन देशों के साथ 30 से अधिक सहयोग समझौते भी संपन्न किए।

श्री यांग च्ये छी ने कहा कि श्री हू चिन थाओ की यात्रा अन्तरराष्ट्रीय वित्तीय स्थिति दिनोंदिन गंभीर होने , चीन और लातिन अमरीका व चीन और ग्रीस के संबंध एक नए एतिहासिक विकास के दौर में प्रवेश होने की पृष्ठभूमि में की गय़ी थी, जो अन्तरराष्ट्रीय समुदाय के सहयोग को प्रबल करने, समान रूप से वित्तीय संकट का सामना करने, चीन और लातिन अमरीका तथा चीन और ग्रीस के बीच के संबंध विकास को आगे बढ़ाने के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण साबित हुआ है।

श्री यांग च्ये छी ने कहा कि राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने एपेक नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के दौरान, कारगर रूप से वित्तिय जोखिमता का निपटारा करने , अन्तरराष्ट्रीय वित्तीय व्यवस्था के सुधार पर चीन सरकार के रूख पर प्रकाश डाला, जिस की उपस्थित नेताओं ने भूरि भूरि प्रशंसा की और वित्तीय संकट से मुकाबला करने के अन्तरराष्ट्रीय सहयोग को आगे बढ़ाया है। अन्तरराष्ट्रीय लोकमतों ने चीन सरकार के घरेलु जरूरत का विस्तार करने, अर्थतंत्र विकास को खींचने की नीति व कार्यवाही व अन्तरराष्ट्रीय वित्तीय संकट से निपटारा करने में किए योगदान का उच्च मूल्यांकन किया।

राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने एपेक सहयोग संगठन के नेताओं के शिखर सम्मेलन में वर्तमान विभिन्न पक्षों की समान चिन्तित विश्वव्यापी सवालों पर अपने पांच सुझाव रखे , वे हैः मतैक्य को एकजुट कर बहुपक्षीय व्यापार व्यवस्था के स्वस्थ्य विकास को आगे बढ़ाया जाए। अपनी जिम्मेदारी के तहत समान रूप से जल वायु परिवर्तन का सामना किया जाए। आदान प्रदान व सहयोग के जरिए एक साथ प्राकृतिक विपत्तियों का मुकाबला किया जाए।मानकीकृत निर्देशन के तहत उद्योगों की सामाजिक जिम्मेदारी को प्रबल किया जाए तथा विश्व अनाज सुरक्षा व उर्जा सुरक्षा को सुनिश्चत किया जाए।

श्री यांग च्ये छी ने कहा कि श्री हू चिन थाओ की यात्रा ने लातिन अमरीका और ग्रीस के साथ चीन के मैत्रीपूर्ण सहयोग संबंध को गहन किया है। यात्रा के दौरान राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने पेरू की ससंद में एक साथ नव युग में चीन-लातिन अमरीका के सहयोगी साझेदार संबंध का निर्माण करें शीर्षक से दिए अपने भाषण में व्यवस्थित रूप से चीन के लातिन अमरीका संबंध का विकास करने के रूख व विचार की व्याख्या की। राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने लातिन अमरीका के साथ संबंध विकास के दौर में राजनीतिक संबंध को निरंतर घनिष्ठ बनाने, आर्थिक-व्यापार में आपसी लाभ व सहयोग को प्रगाढ़ करने, अन्तरराष्ट्रीय मामलों में समन्वय बिठाने , मानव संस्कृति बातचीत व आदान प्रदान को प्रचुर करने के ठोस सुझाव भी पेश किए, जिस का लातिन अमरीका पक्ष ने भारी महत्व दिया और हार्दिक स्वागत किया ।

ग्रीस की यात्रा के दौरान चीन और ग्रीस ने द्विपक्षीय संबंध को निरंतर अधिक उच्च मंजिल पर पहुंचाने पर मतैक्य हासिल किया। श्री यांग च्ये छी ने कहा कि इस बार की यात्रा में श्री हू चिन थाओ ने अमरीकी राष्ट्रपति बुश, रूसी राष्ट्रपति मेडवेडेव , जापानी प्रधान मंत्री तारो एसो, कोलम्बीया के राष्ट्रपति उरीबे आदि देशों के नेताओं के साथ भेंट की और द्विपक्षीय संबंध विकास, विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को प्रबल करने पर मतैक्य हासिल किया। श्री हू चिन थाओ की इस बार की 40 हजार किलोमीटर लम्बी यात्रा ने भरपूर उपल्ब्द्धियां प्राप्त करने के साथ आपसी विश्वास को प्रगाढ़ करने व सहयोग का विस्तार करने के लक्ष्य में उल्लेखनीय सफलताए हासिल की हैं।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040