दोस्तो, शांगहाई अन्तरराष्ट्रीय कला दिवस 18 अक्टूबर को उद्धाटित हुआ, अब आप सुन रहे हैं कला दिवस के उद्धाटन समारोह में पेश किये गये नृत्य ओपेरा पियोनी मंडप के म्यूजिक का एक अंस, जो चीन के प्राचीन ओपेरा पियोनी मंडप के आधार पर रूपांतरित किया गया है। इस ओपेरा में आज से 4 सौ सालों से पहले चीन में हुई एक लोकप्रिय प्रेम कहानी बतायी गयी है, जिस से कलाकृति के जरिए सच्चे प्रेम की मोहन शक्ति अभिव्यक्त हुई है।
शांगहाई अंतर्राष्ट्रीय कला दिवस में न केवल चीन की विविध प्राचीन कला परंपराएं दर्शायी गयी है, बल्कि इस का अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र पर भी व्यापक प्रभाव पड़ा है । मौजूजा कला दिवस की आयोजन कमेटी की उपप्रभारी, चीनी उप संस्कृति मंत्री चओ श्याओ ह्वा ने परिचय देते हुए हमें बतायाः
चीनी शांगहाई अंतर्राष्ट्रीय कला दिवस अब 9 वर्ष तक आयोजित हो गया है । पिछले 9 सालों के विभिन्न सफल आयोजन और परिष्करण के फलस्वरूप आज यह कला दिवस चीनी व विदेशी कलाओं का एक भव्य प्रदर्शन मंच व जनता का सांसकृतिक त्योहार तथा सांस्कृतिक आदान प्रदान का बेजोड़ पुल बन गया है।
शांगहाई कला दिवस की प्रसिद्धता निरंतर बढ़ने के कारण बहुत से प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय कला मंडलियों को आकर्षित किया गया है।
दोस्तो, अभी आप सुन रहे हैं हंगरी के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किये गये रात्रि दावत नामक नृत्य का अंश है, जो इधर वर्षों में विश्व का एक बहुत लोकप्रिय नृत्य कार्यक्रम है। हंगरी कलाकारों के उच्च स्तर के उत्तम नृत्य तकनीक व बड़े उत्साह ने दर्शकों को बहुत प्रभावित किया है।
कार्यक्रम देख चुके विश्वविद्यालय छात्र श्री श्याओ वांह ने उत्साह से संवाददाता को बताया
वाह, बेहद बढिया है। इस से पहले मुझे हंगरी नृत्य देखने का मौका कभी नहीं मिला था, आज का कला अभिनय मुझे बहुत अच्छा लगा है। भविष्य में मैं अवश्य और अधिक कार्यक्रम देखने आऊंगा।
हंगरी नृत्य कार्यक्रम के अतिरिक्त शांगहाई कला दिवस के दौरान जुरिच कलाकारों द्वारा पेश किया गया नृत्य ओपेरा मध्य ग्रीष्मकाली रात का सपना, जापानी पोप गायिका आयुमी हामासाकी के गाना तथा चीनी व विदेशी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत बैले नृत्य, फैशन शॉ आदि ने शांगहाई लोगों को अनोखा व अद्भुत शानदार कला समारोह भेंट किया है।
इस के अलावा साझे उपभोग, स्वतंत्र सृजन व आदान प्रदान वाले प्रमुख विषय पर दसवें चीनी शांगहाई अंतर्राष्ट्रीय कला दिवस की जन व्यापी सांस्कृतिक गतिविधियां भी बहुत विविध और रंगबिरंगी है। मौजूदा कला दिवस की जन व्यापी सांस्कृतिक गतिविधि तीन भागों में बंटी हुई है, यानी शहरों के बीच आवाजाही, शांगहाई की संस्कृति और जीवंट रिहाईशी सामुदायिक क्षेत्र की सांस्कृतिक कार्यवाही। शहरों के बीच आवाजाही का प्रमुख तरीका शहरों या क्षेत्रों के बीच आदान प्रदान है, इस में प्रदर्शनी व आदान प्रदान के रूप में चीनी व विदेशी श्रेष्ठ लोक सांस्कृतिक संसाधनों को आमंत्रित किया गया है। शांगहाई की संस्कृति के तहत सुचो नदी कला दिवस, शांगहाई पढ़्य कला दिवस, शांगहाई लोक कला प्रदर्शनी आदि शामिल हैं, जिस से शांगहाई के रीति रिवाज देखने को मिल सकते हैं । रंगबिरंगी रिहाइशी सामुदायिक क्षेत्र की सांस्कृतिक कार्यवाही शांगहाई के विभिन्न स्कूलों, संस्कृति भवनों व रिहाइशी बस्तियों के संस्कृति केंद्र पर केंद्रित हुई हैं। ये गतिविधियां शांगहाई नागरिकों को कला प्रदर्शन के लिए एक विशाव मंच नसीब कराती हैं , जिन में रोजाना कला अभिनय कार्यवाही व सामुदायिक बस्ती क्षेत्रों की सिलसिलेवार सांस्कृतिक कार्यवाहियां शामिल हैं।(रूपा)