2008-11-27 10:05:59

फान च्या य्वान पुरावशेष बाजार पर्यटकों को मोह लेता है

हंगरी की सुश्री वेआता अपने परिवार के साथ प्रथम बार चीन आयी , वे अंगिनत विदेशी पर्यटकों की तरह प्रसिद्ध लम्बी दीवार और पुराने राज्य शाही प्रासाद को देखने के बाद फान च्या य्वान पुरावशेष बाजार जाना भी नहीं भूलते । गाईड के साथ वे अपने परिजनों के साथ फान च्या य्वान पुरावशेष बाजार आयीं , एक मोती आभूषण स्टाल से उन्हों ने अपनी बेटी के लिये एक जोडी मोती बालियां और अपने लिये एक मोती हार खरीद लिया , इस के अतिरिक्त वे कुछ छोटी मोटी सजावटें खरीदकर स्वदेश लौटने के बाद अपने रिश्तेदारों व दोस्तों को भेंट कर देंगी । उन्हों ने बड़ी खुशी से कहा कि मैं चांदा पात्र , आभूषण और पुनावशेष खरीदना चाहती हूं , यहां पर और बहुत सी वस्तुएं मुझे बेहद पसंद हैं ।

फान च्या य्वान पुरावशेष बाजार देशी विदेशी पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र रहा है । हंगरी की सुश्री वेआता अपने परिवार के साथ प्रथम बार चीन आयी , वे अंगिनत विदेशी पर्यटकों की तरह प्रसिद्ध लम्बी दीवार और पुराने राज्य शाही प्रासाद को देखने के बाद फान च्या य्वान पुरावशेष बाजार जाना भी नहीं भूलते । गाईड के साथ वे अपने परिजनों के साथ फान च्या य्वान पुरावशेष बाजार आयीं , एक मोती आभूषण स्टाल से उन्हों ने अपनी बेटी के लिये एक जोडी मोती बालियां और अपने लिये एक मोती हार खरीद लिया , इस के अतिरिक्त वे कुछ छोटी मोटी सजावटें खरीदकर स्वदेश लौटने के बाद अपने रिश्तेदारों व दोस्तों को भेंट कर देंगी । उन्हों ने बड़ी खुशी से कहा कि मैं चांदा पात्र , आभूषण और पुनावशेष खरीदना चाहती हूं , यहां पर और बहुत सी वस्तुएं मुझे बेहद पसंद हैं । अब मैं चीनी स्टाइल वाले छोटे कसीदाकार जूते व मोती जैसी चीजें खरीद चुकी हूं । यह काफी नहीं है , और ज्यादा खरीदना है ।

सुश्री वेआता ने कहा कि अपने देश लौटने के बाद वे फान च्या य्वान पुरावशेष बाजार से पेइचिंग आने वाले अपने दोस्तों को अवगत करा देंगी , क्योंकि उन्हें यह बाजार बहुत पसंद आया है । उन का कहना है कि यह बाजार बहुत अच्छा है , बड़ा मजेदार है , यहां पर बहुत से सुंदर माल और पुरावशेष बेचे जाते हैं , विविधतापूर्ण दिलचस्पी वाले माल देखने को मिलते हैं , सचमुच बड़ा अच्छा लगता है।

फान च्या य्वान पुरावशेष बाजार के नम्बर तीन क्षेत्र जातीय कलात्मक कृतियां बिक्री क्षेत्र है , समूचे चीन के विभिन्न जातियों के व्यापारी यहां इकट्ठे होकर अपनी जातीय कलात्मक कृतियां बेचते हैं ।

दक्षिण पश्चिमी चीन के क्वे चओ प्रांत की म्याओ जाति की यांग दी दी को फान च्या य्वान पुरावशेष बाजार में व्यापार किये 8 साल हो गये हैं । वे अपने कई रिश्तेदारों के साथ इस बाजार में म्याओ जाति की शिल्पी वस्तुएं , कलात्मक मिट्टी मूर्तियां और म्याओ जाति के परम्परिक चांदी आभूषण और अन्य अनेक प्रकार वाली शिल्पी वस्तुएं बेचती हैं ।

उन का कहना है कि मुझे यहां आये हुए आठ साल हो गये हैं । पहले अपनी जन्मस्थान पर मैं ने देखा था कि विदेशी पर्यटक हमारी जाति की बहुत सी शिल्पी वस्तुएं खरीदकर ले जाते थे । इसलिये जब फान च्या य्वान पुरावशेष बाजार खुलने की खबर मिली , तो हम तुरंत ही यहां आ गये ।

हर सप्ताहांत में सुश्री यांग रंगबिरंगी कसीदाकार वस्तुओं से अपने स्टाल को इतने सुंदर ढंग से सजा देती हैं कि उस पर एकदम बड़ी तादाद में ग्राहक मोहित हो जाते हैं । आम तौर पर सोमवार से शुक्रवार तक सुश्री यांग किराये पर लिये अपने कमरे में शिल्पी वस्तुएं बनाती हैं , ताकि सप्ताहांत में फान च्या य्वान पुरावशेष बाजार में बेची जा सके । पेइचिंग में आयोजित आलम्पिक खेलों की चर्चा में उन्हों ने कहा कि आलम्पिक खेल समारोह के अवसर पर फान च्या य्वान पुरावशेष बाजार में देशी विदेशी ग्राहक पहले से अधिक हो गये । वे चाहती हैं कि आलम्पिक खेलों से फायदा उठाकर ज्यादा मनाफा कमाया जा सके ।

फान च्या य्वान पुरावशेष बाजार के केंद्रीय कार्यालय की प्रधान वांग ली मेइ ने इस का परिचय देते हुए कहा कि आलम्पिक खेल समारोह के दौरान ज्यादा विदेशी पर्यटक फान च्या य्वान पुरावशेष बाजार आये । उन्हें सुविधाजनक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिये विशेष तौर पर दुकानदारों को मुफ्त में अंग्रेजी भाषा सिखाने का प्रबंध भी किया गया , जिस से खरीददारी के दौरान दुकानदारों व विदेशी ग्राहकों के बीच आदान प्रदान आसान हो गया है ।

सुश्री वांग ली मेइ ने आगे चलकर कहा कि फान च्या य्वान पुरावशेष बाजार सेवाओं को बखूबी अंजाम देने के साथ साथ विभिन्न संग्रहकर्ता संघों , संगृहित शौकिनों के साथ नाना प्रकार की प्रदर्शनियां लगा देता है , शहर वासी मुफ्त में कलात्मक वस्तुओं और संगृहित दुर्लभ पुरावशेषों को देख सकते हैं । पता चला है कि फान च्या य्वान पुरावशेष बाजार की अध्यक्षता में साल में दसेक इसी प्रकार वाली प्रदर्नियां लग जाती हैं ।