2008-11-26 19:12:14

इस वर्ष चुमुलांगमा चोटी का पर्यटन करने वालों की संख्या बीस हज़ार को पार कर गई

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग की शिकाज़े शिखा पुलिस चौकी के आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष चुमुलांगमा चोटी का पर्यटन करने वाले देशी विदेशी पर्यटकों की संख्या 20 हज़ार को पार कर गई।

चुमुलांगमा चोटी तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के शिकाज़े प्रिफैक्चर में स्थित है । इस प्रिफैक्चर के पर्यटन ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार सर्दियों में चुमुलांगमा का पूर्ण दृश्य देखने की सब से अच्छी ऋतु है । इस दौरान चुमुलांगमा क्षेत्र में झंडे के बादल वाले दृश्य देखे जा सकते हैं, यह चुमुलांगमा चोटी पर एक विशेष दृश्य है, बादल पर्वत की चोटी पर बहते हुए हवा में फहराते हुए झंडे के बराबर दिखाई देते हैं ।

पता चला है कि शिकाज़े पर्यटन विभाग चुमुलांमा चोटी के पर्यटन वाली लाईन के निर्माण में तेज़ी ला रहा है, इस के साथ ही चांगमू, काठमांडू और गिरोंग अंतरराष्ट्रीय पर्यटन लाईन भी खुल गई है ।(श्याओ थांग)