2008-11-26 18:02:07

चीनी उद्योग स्वंय सृजन शक्ति की गति को तेज कर वित्तीय संकट का सामना करेगें

स्वंय सृजन शक्ति व संरचना में समायोजन गति को तेज करना चीन सरकार द्वारा हाल ही में पेशकश घरेलु जरूरत को विस्तार करने, अर्थतंत्र वृद्धि को प्ररित करने की दस कार्यवाहियों में एक महत्वपूर्ण कार्यवाही है। विभिन्न उद्योगों की नयी तकनीको व उत्पादों की नवीनतम ठोस नीति को मूर्त रूप देने की बदौलत वर्तमान विभिन्न जगहों के उद्योगों ने अपने संरचनाओ के परिवर्तन को उन्नत करने की गति को अधिक तेज कर दिया है ताकि अन्तरराष्ट्रीय वित्तीय संकट से उत्पन्न कुप्रभाव का मुकाबला किया जा सके। लीजिए प्रस्तुत है इस संदर्भ पर एक सामयिक वार्ता।

पूर्वी चीन के सानतुंग प्रांत का फूथ्येन लएवो भारी उद्योग एक बड़े आकार वाले साज सामान निर्मित करने वाली कम्पनी है, इधर के दिनों में इस कम्पनी द्वारा निर्मित उंचे पावर वाले एक जत्थे के ट्रैक्टर कारखानों से तैयार होकर बाजार की ओर निकल रहे हैं। इस कम्पनी के बार्ड मेनेजर वांग चिन फू ने कहा कि नए उत्पादों के सफल निर्माण की बदौलत चीन द्वारा निर्मित उंचे पावर वाले ट्रैक्टर का स्तर फिलहाल अन्तरराष्ट्रीय की समुन्नत पंक्ति में जा पहुंचा है। उन्होने कहा (आवाज 1) इस बार हमने सामूहिक ज्ञान व सृजनात्मक माध्यमों की समग्र शक्ति से उंचे पावर वाले ट्रैक्टरों के विकास में सफलता हासिल की है, इस ने पूरी तरह चीन की स्वंय निर्मित ब्रांड की सामूहिक ज्ञान व समग्र नवीनतम सृजनात्मक शक्ति के ठोस सबूत पेश किये है।

श्री वांग चिन फू ने हमारे संवाददाता को कहा कि अन्तरराष्ट्रीय वित्तीय संकट के प्रभाव के कारण हमारी कम्पनी के बहुत से बड़े साज सामान उत्पादों की बिक्री मात्रा में गिरावट आयी है। लेकिन कुछ समुन्नत व उच्च कोटि वाले उत्पादों को बाजार में अब भी भारी स्वागत मिला है । इस कम्पनी द्वारा निर्मित नए टैक्टरों के बाजार में आते ही कम्पनी को बहुत से अनुबंध मिलने लगे हैं।

वास्तव में पिछले 30 सालों के सुधार व खुलेपन से चीन के उद्योग अधिकाधिक बाजार के परिवर्तित स्थिति से वाकिफ होने लगे हैं, उद्योगों की सृजनात्मक विचारधारा में भारी उन्नति हो रही है, तकनीक में नयी प्रगति होने लगी है। लेकिन कुछ उद्योग लापरवाही से उत्पादन संचालन कर रहे हैं, उनकी तकनीक अब भी पुरानी है, इस लिए इन उद्योगों पर अन्तरराष्ट्रीय वित्तीय संकट से पहुंची ठेस कहीं अधिक तीव्र होती है, हाल के कुछ उदाहरणों ने इस सिद्धांत को साबित कर दिया है।

इस के मददेनजर चीन सरकार के विभागों ने सिलसिलेवार पूंजी, वित्तीय व उद्योग आदि नीतियों व कार्यवाहियों के जरिए , उद्योगों को उच्च उर्जा खपत, भारी प्रदूषण व नीचे स्तर वाले पिछडे़ उद्योगों की उत्पादन शक्ति को निष्कासित करने के निर्देशन में हाथ बटा रही है, इस के साथ उनके तकनीकी सुधार, उद्योगों की अविष्कार भावना व समुन्नत तकनीक सुधार के माध्यम से परम्परागत कारोबारों के उत्पादन स्तर को उन्नत करने में भी मदद दे रही है।

जानकारी के अनुसार, केन्द्रीय वित्त मंत्रालय इस साल के भीतर 6 अरब य्वान का अनुदान कर कारोबारों के स्वंय सृजन व संरचना के समायोजन कार्यवाहियों के मदद में प्रयोग करेगी। वर्तमान केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने संबंधित विभागों से संपर्क करना शुरू कर दिया है, ताकि पूंजी को ठोस परियोजनाओं में इस्तेमाल किया जा सके। मध्य चीन के हूनान प्रांत के विज्ञान तकनीक विभाग के प्रभारी वांग हे मिन ने जानकारी देते हुए कहा केन्द्रीय वित्त मंत्रालय की पूंजी सहायता व स्थानीय पूंजी मदद से स्थानीय सरकार ने उच्च कोटि वाले प्रयोगात्मक सृजन उद्यान के निर्माण को शुरू कर दिया है। उन्होने कहा (आवाज 2) विज्ञान तकनीक निवेश ने फिलहाल उच्च कोटि वाले सृजन उद्यान की स्थापना को अपना लक्ष्य निश्चित किया है, ताकि विज्ञान व तकनीक सार्थक अर्थतंत्र की उत्पादन शक्ति में अपनी स्तंभ भूमिका निभा सके।

इस के अलावा, अगले साल से चीन सरकार पूरे देश के सभी क्षेत्रों व सभी व्यवसायों के मूल्यवर्द्धन कर के परिवर्तन सुधार को आगे बढ़ाएगी। चीनी वित्त मंत्रालय के उप मंत्री वांग च्वीन ने कहा कि इस कार्यवाही से उद्योगों के कर के बोझ को हल्का किये जाने के साथ उद्योगों को खुद की नवीनतम निर्मित शक्ति व तकनीकी स्तर को उन्नत करने का संदेश भी पहुंचाया है। उन्होने कहा (आवाज 3) मूल्यवर्द्धन कर का परिवर्तन सुधार अगले साल की पहली जनवरी से लागू किया जाएगा, केन्द्रीय वित्त मंत्रालय इस तरह कम से कम 1 खरब 20 अरब य्वान कम आय हासिल करेगी। इन धनराशि से उद्योगों को नवीन साज सामान खरीद कर अपने उत्पादों के स्तर को उन्नत करने व उद्योगों के संरचना के समायोजन में सार्थक प्रगति करने में भारी मदद मिलेगी।