चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ और उन की पत्नी ने 25 नवम्बर को यूनान राष्ट्रपति भवन में यूनानी राष्ट्रपति पापोलिएस व उन की पत्नी से विदा ली।
हू चिन थाओ ने कहा कि चीन व यूनान को मिलजुल कर राजनीतिक व आर्थिक संबंधों का विकास करना और सांस्कृतिक आवाजाही बढ़ानी चाहिये ताकि दोनों देशों के बीच मैत्री बढ़े और चीन-यूनान चौतरफा रणनीतिक साझेदार संबंध का विकास हो सके।
उसी दिन हू चिन थाओ ने अलग-अलग तौर पर यूनानी प्रधान मंत्री कारामानलिस व संसद अध्यक्ष सिउफास से भेंट की।
कारामानलिस से भेंट में हू चिन थाओ ने कहा कि चीन यूनान के साथ चीन-यूनान संबंध अधिक ऊंचे स्तर पर पहुंचाने को तैयार है। उन्होंने दोनों के बीच आर्थिक व व्यापारिक तथा समुद्र परिवहन सहयोग एवं सांस्कृतिक आवाजाही बढ़ाने पर प्राथमिकता देने का सुझाव दिया।
कारामानलिस ने कहा कि चीन व यूनान को अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में सहयोग व सलाह मशविरा बढ़ाना चाहिये ताकि समान रूप से चुनौतियों का सामना किया जा सके।
सिउफास से भेंट करते समय हू चिन थाओ ने कहा कि चीन-यूनान मैत्रीपूर्ण सहयोग संबंध के विकास से दोनों देशों की जनता को लाभ मिला है। आशा है कि दोनों विधि-निर्माण संस्थाओं के बीच विभिन्न स्तर वाली आवाजाही की जा सकेगी।
सिउफास ने कहा कि यूनान ने चीन में ऑलंपिक के सफल आयोजन पर बधाई दी। यूनानी संसद चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के साथ उच्च स्तरीय आवाजाही बनाए रखेगी और दोनों देशों के संबंधों के विकास के लिये योगदान देगी।(रूपा)