2008-11-26 15:28:31

सार्वजनिक पुरावशेष बाजार फान च्या य्वान का दौरा

पुरावशेष बाजार फान च्या य्वान दक्षिण पूर्वी पेइचिंग के फान च्या य्वान पुल के बगल में स्थित है , शुरु में वह केवल पुराने माल बेचने वाला छोटा बाजार था , पिछली सदी के नब्बे वाले दशक में उस ने धीरे धीरे बड़ा होकर समूचे चीन में सब से विख्यात विवितापूर्ण पुरावस्तुएं बेचने वाले बाजार का रुप धारण कर लिया । इस कोई 50 हजार वर्गमीटर विशाल क्षेत्रफल वाजे बाजार में करीब चार हजार से अधिक दुकानें खड़ी हुई हैं और लगभग कोई दस हजार लोग व्यापार करते हैं । क्योंकि यहां पर जितनी भी ज्यादा दुकानें खुली हुई हैं , वे सब के सब समूचे चीन के हर कोने काने से आती हैं , इसलिये यहां पर आसानी से अलग अलग जातियों की लोकप्रिय कलात्मक वस्तुएं , दैनिक जीवन में आने वाली पुरानी चीजें , प्राचीन चित्र , बर्तन , कांस्य पात्र और पुरातन पुस्तकें व पत्र पत्रिकाएं मिल जाती हैं । यदि आप इस पुरावशेष बाजार में प्रवेश करेंगे , तो आप को तरह तरह के बेशुमार पुरावशेषों से चीन के प्राचीन इतिहास व संस्कृति और विभिन्न जातियों की अद्भुत विविधतापूर्ण जीवन शैलियों का आभास हो सकता है।

दोस्तो , क्या आप जानते हैं कि चीन की राजधानी पेइचिंग के दौर पर आने वाले विदेशी पर्यटकों के लिये विश्वविख्यात लम्बी दीवार पर चढ़ना , पेइचिंग भूने हुए बतख खाना , पुराने राज्य प्रसाद देखना और फान च्या य्वान का दौरा करना जरूरी है । आज के इस भ्रमण कार्यक्रम में हम आप को पेइचिंग के सुप्रसिद्ध पुरावशेष बाजार फान च्या य्वान का दौरा करने ले चलते हैं ।

पुरावशेष बाजार फान च्या य्वान दक्षिण पूर्वी पेइचिंग के फान च्या य्वान पुल के बगल में स्थित है , शुरु में वह केवल पुराने माल बेचने वाला छोटा बाजार था , पिछली सदी के नब्बे वाले दशक में उस ने धीरे धीरे बड़ा होकर समूचे चीन में सब से विख्यात विवितापूर्ण पुरावस्तुएं बेचने वाले बाजार का रुप धारण कर लिया । इस कोई 50 हजार वर्गमीटर विशाल क्षेत्रफल वाजे बाजार में करीब चार हजार से अधिक दुकानें खड़ी हुई हैं और लगभग कोई दस हजार लोग व्यापार करते हैं । क्योंकि यहां पर जितनी भी ज्यादा दुकानें खुली हुई हैं , वे सब के सब समूचे चीन के हर कोने काने से आती हैं , इसलिये यहां पर आसानी से अलग अलग जातियों की लोकप्रिय कलात्मक वस्तुएं , दैनिक जीवन में आने वाली पुरानी चीजें , प्राचीन चित्र , बर्तन , कांस्य पात्र और पुरातन पुस्तकें व पत्र पत्रिकाएं मिल जाती हैं । यदि आप इस पुरावशेष बाजार में प्रवेश करेंगे , तो आप को तरह तरह के बेशुमार पुरावशेषों से चीन के प्राचीन इतिहास व संस्कृति और विभिन्न जातियों की अद्भुत विविधतापूर्ण जीवन शैलियों का आभास हो सकता है। फान च्या य्वान पुरावशेष बाजार के केंद्रीय कार्यालय की प्रधान सुश्री वांग ली मेइ ने इस बाजार का परिचय देते हुए कहा कि लोग अक्सर यह मजाक उड़ाते हुए कहते हैं कि फान च्या य्वान चीनी नक्षा पर नहीं है , पर यूरोपीय व अमरीकी देशों के नक्षाओं पर तो यह देखा जा सकता है चीन , पेइचिंग और फान च्या य्वान ।

यह सही है , हर सप्ताहांत में हजारों देशी विदेशी ग्राहक फान च्या य्वान पुरावशेष बाजार जाते हैं । कुछ लोगों ने कहा कि यह बाजार एक संग्रहालय जैसा है और कलात्मक कृतियों का आनन्द उठाने का अच्छा स्थल रहा है ।

श्री यांग वन चुंग का जन्म जेट व मिनरल का व्यापार करने वाले घर में हुआ । वे अकसर साधारण कपड़े और चेहरे पर मोटे मोटे गलास पहने हुए हैं , हाथ में एक छोटा स्टुल लिये इसी बाजार में घूमते हुए दिखाई देते हैं , जब किसी स्टाल पर दिलचस्पी लगती है , तो वे छोटे स्टुल पर बैठकर मैगफियर गलास के सहारे जेट को गौर से देखते हुए दुकानदार से गपशप मारते हैं , चाहे कोई सौदा हो न हो , वे इस से प्रभावित नहीं हो जाते हैं । उन के विचार में फान च्या य्वान एक चुम्बन की तरह उन्हें अपनी ओर से खिंचता रहा है ।

श्री यांग का कहना है कि वे क्यों रोज रोज घूमने यहां आते हैं , क्योंकि यह सार्वजनिक पुरावशेष बाजार कलात्मक कृतियों के शौकिनों का आकर्षण का केंद्र है । जनसमुदाय के जीवन स्तर की उन्नति के साथ साथ पुरावशेषों के संग्रह की क्षमता भी बढ़ गयी है । कहा जाता है कि अब समूचे चीन में कुल सात करोड लोग नाना प्रकार वाली वस्तुओं के संग्रह में लगे हुए हैं । पेइचिंग के फान च्या य्वान पुरावशेष बाजार में ऐसे लोगों को देखा जा सकता है।

श्री यांग ने कहा कि उन्हों ने अपनी तमाम धन दौलत को कलात्मक कृतियों के संग्रह में जुटा दिया है । उन्हों ने हमारे संवाददाता के साथ बातचीत करते हुए अपने थैले से एक मिनरल अंगुठी निकालकर दिखाया और बड़े प्रसन्न लहजे में बताया कि यह आज सुबह अभी अभी खरीदी गयी है ।