2008-11-26 15:11:14

चीन युवा फुटबाल के विकास को मजबूत कर रहा है

फुटबाल विश्व का प्रथम खेल पुकारा जाता है ।किसी अन्य खेल की तुलना में विश्व में फुटबाल प्रेमियों की संख्या सब से ज्यादा है ।युवा फुटबाल का विकास विश्वो में एक ध्यानाकर्षक मुद्दा है ।पेइचिंग ऑलंपिक पर विश्व के सब से श्रेष्ठ युवा खिलाडियों ने अपना शानदार प्रदर्शन किया ,जिन्होंने पूरे विश्व के फुटबाल प्रेमियों का मन जीता ।अपने देश का फुटबाल स्तर उन्नत करने के लिए अब चीन युवा फुटबाल के विकास को मजबूत कर रहा है ।

सभी फुटबाल खिलाडी मैच जीतना चाहते हैं ।लेकिन युवा फुटबाल प्रतियोगिता के आयोजन का सब से महत्वपूर्ण लक्ष्य सिर्फ जीतना ही नहीं है ।प्रतियोगिता के जरिये प्रतिभा संपन्न युवा खिलाडी खोजना इस का एक अहम लक्ष्य भी है ।चीनी अंदर 16 युवा फुटबाल टीम और अंदर 19 युवा फुटबाल टीम ने इस अक्टूबर में अलग अलग तौर पर एशियाई अंदर 16 युवा फुटबाल चैंपियनशिप और दक्षिण पूर्वी एशियाई युवा फुटबाल चैंपियनशिप में भाग लिया ।दो चीनी टीमें फाइनल मैच में प्रवेश नहीं कर पायीं ,पर युवा खिलाडियों ने फुटबाल प्रतियोगिता से लायी खुशियां महसूस कीं और प्रतियोगिता का अनुभव पाया ।चांग चेन चीनी युवा फुटबाल टीम के फार्वर्ड है ।उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया, इस बार सब से बडी उपलब्धि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का अनुभव प्राप्त हुआ ।प्रतियोगिता के बाद हम अपने प्रदर्शन और टीम की शैली समेत विभिन्न पहलुओं का विश्लेषण करेंगे ।इन मैचों से मुझे लगता है कि अन्य टीमों की तुलना में हमारी मानसिक शक्ति मजबूत नहीं है ।

मैच की हार के प्रति चीनी युवा खिलाडियों ने विवेकतापूर्ण व आशावादी रूख अपनाया ।चीनी फुटबाल संघ के युवा फुटबाल विभाग के निदेशक यू ह युए के विचार में यह एक बडी प्रगति है ।ऐसी अंतरराष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिताओं में भाग लेना चीनी य़ुवा खिलाडियों के लिए अभ्साय का सुअवसर है ।हमारे कोचों की सब से बडी उपल्बधि है कि कुछ प्रतिभाशाली खिलाडी पाये गये ।चू ह युए ने बताया कि युवा फुटबाल खिलाडियों के चयन में शारीरिक स्थिति की तुलना में तकनीकी स्तर अधिक महत्वपूर्ण है ।क्योंकि युवा व बाल खिलाडी शरीर के तेज विकास के दौर में हैं ।इसलिए वयस्क और अवयस्क खिलाडियों के अभ्यास में बडा फर्क मौजूद है ।उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया ,युवा फुटबाल खिलाडियों के अभ्यास में विभिन्न आयु ग्रुपों की विभिन्न विशेषताएं हैं ।उन की शारीरिक व मानसिक विशेषताओं के मुताबिक अभ्यास के विभिन्न तरीके अपनाये जाना चाहिए ।वरना प्रतिकूल परिणाम प्राप्त होगा ।

एक देश का फुटबाल स्तर आंकने के लिए हम न सिर्फ यह देखते हैं कि इस देश की विभिन्न आयु वर्गों की राष्ट्रीय टीमों ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कितने पदक जीते ,बल्कि इस देश में फुटबाल की लोकप्रियता पर बडा ध्यान देना चाहिए ।श्री चू ह युए के विचार में फुटबाल की लोकप्रियता पदक से अधिक महत्वपूर्ण है ।फुटबाल खेलने में तीव्र मुकाबला होता है ।फुटबाल खेलने से युवाओं की शरीर मजूबत होगी ।इस के अलावा इस की महत्वपूर्ण सामजाकि भूमिका भी है ।वह एक स्वस्थ जीवन तरीका है ।श्री चू ह युए ने कहा ,अंतरराष्ट्रीय फुटबाल संघ के चार्टर में स्पष्ट रूप से कहा जाता है कि फुटबाल खेलने से युवाओं को स्वस्थ जीवन के अनुसरण में मदद मिलेगी और मादक पदार्थ व अपराध से दूर रहेंगे ।हम युवाओं से फुटबाल खेलने ,शरीर का अभ्यास करने और सभी आपराधिक गतिविधि से अलग होने का आहवान करते हैं ।ये सब फुटबाल का सामाजिक महत्व है ।

इधर कुछ सालों में एशियाई फुटबाल संघ ने चीन के छिंग ताओ ,वू हान ,छंग तू ,नान चिंग ,ची बो पांच शहरों में ऐशिया आटलुक नामक गतिविधि आयोजित की ,जिस का लक्ष्य मिडिल व प्राइमरी स्कूलों की शौकिया फुटबाल लीग के आयोजन से चीनी युवाओं में फुटबाल का प्रचार करना है ।अब पांच शहरों में प्रारंभिक उपलब्धि प्राप्त हुई है ।चीनी फुटबाल संघ की आशा है कि अधिक शहरों में इस कार्यक्रम को लागू किया जाए। श्री चू ह युए ने कहा कि इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए चीनी फुटबाल संघ और विभिन्न क्षेत्रों के चीनी शिक्षा विभागों के सहयोग की जरूरत है ।उन्होंने बताया ,फुटबाल लोकप्रिय बनाने के लिए हम और विभिन्न क्षेत्रों के शिक्षा विभाग बडी कोशिश कर रहे हैं ।हमें सहयोग करने का एक बहत्तर तरीका चाहिए ।

फुटबाल को स्कूलों में लोकप्रिय बनाने से अधिकाधिक युवा इस सामूहिक खेल में भाग लेंगे ।लेकिन फुटबाल प्रतिभा संपन्न युवा खिलाडी कैसे पेशेवर फुटबाल में शामिल होंगे ।क्योंकि विभिन्न वर्गों की औपचारिक लीग पेशेवर फुटबाल खिलाडियों के चयन व प्रशिक्षण का सब से अच्छा मंच है ।श्री चू ह युए ने कहा कि चीनी फुटबाल संघ अब विभिन्न वर्गों की फुटबाल लीग को सुधार रहा है ।उन्होंने कहा ,युवा फुटबाल के स्तर की उन्नति के लिए हमें ऊंचे स्तर वाले प्रशिक्षकों की आवश्यकता है और अधिक ऊंचे स्तर वाली प्रतियोगिताओं की आवश्यकता भी ।वास्तव में यह लीग व्यवस्था के निर्माण से जुडा हैं ।अब हमारे पास विभिन्न तरहों की लोग होती हैं ।हमारे देश में अंदर 19 ,अंदर 17 और अंदर 15 तीन आयु वर्गों की राष्ट्रीय लीग की प्रतियोगिताएं होती हैं ।इस के अलावा हमारे देश के मिडिल स्कूलों व विश्वविद्यालयों में अपनी अपनी प्रतियोगिताएं होती हैं ।

श्री चू ह युए ने कहा कि चीनी फुटबाल संघ चीनी फुटबाल लीग में युवाओं खिलाडियों की हिस्सेदारी का समर्थन करता है ।देश की चोटी स्तर वाली पेशेवर प्रतियोगिता में भाग लेना युवा खिलाडियों के विकास के लिए बहुत लाभकारी है ।चीनी अंडर 19 राष्ट्रीय युवा फुटबाल टीम के कुछ सदस्य अब चीन के पेशेवर फुटबाल कल्बों में फुटबाल खेलते हैं ।

फ्रांस में युवा फुटबाल खिलाडियों की प्रशिक्षण व अभ्यास व्यवस्था लगभग तीस साल के विकास के बाद ही संपूर्ण हो चुकी थी ।इटली ,ब्रिटेन व जर्मनी जैसे फुटबाल के ऊंचे स्तर वाले देशों को युवा फुटबाल खिलाडियों के प्रशिक्षण के लिए अपने अपने उचित तरीका पाने में लंबा समय खर्च किया ।इस स्थिति के मद्देनजर श्री चू ह युए ने कहा कि चीन को एक तरफ फुटबाल के ऊंचे स्तर वाले देशों के अनुभवों का प्रत्यक्ष इस्तेमाल करने के अलावा अपनी वस्तुस्थित के मुताबिक कुछ समायोजन करना चाहिए ।

श्री चू ह युए ने कहा कि युवा खिलाडियों के चयन व प्रशिक्षण को मजबूत करने का उद्देश्य चीनी फुटबालस की अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्द्धात्मक शक्ति उन्नत करना है ।यह चीनी फुटबाल संघ का अडिग लक्ष्य है ।