चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने 24 तारीख को ग्रीस में ग्रीस के राष्ट्रपति श्री पापोलिआस से वार्ता की। दोनों पक्षों ने कहा कि वे हाथ मिलाकर सहयोग करेंगे , चीन व ग्रीस के बीच रणनीतिक साझेदारी संबंधों को निरंतर और ऊंचे स्तर तक विकसित करेंगे और दोनों देशों की जनता के कल्याण के लिए काम करेंगे।
वार्ता के बाद श्री हू चिन थाओ एवं श्री पापोलिआस ने एक साथ संवाददाताओं के साथ साक्षात्कार किया। श्री पापोलिआस ने वर्तमान वार्ता में प्राप्त उपलब्धियों और ग्रीस-चीन संबंध के विकास का उच्च मूल्यांकन किया।
श्री हू चिन थाओ ने कहा कि चीन व ग्रीस के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद दोनों पक्षों के संबंधों में अच्छे विकास की प्रवृत्ति बरकरार है। यह विभिन्न सभ्यताओं, विभिन्न सामाजिक व्यवस्थाओं और विभिन्न विकास स्तर वाले देशों के बीच आपसी समझ और सामन्जस्यपूर्ण सहअस्तित्व की मिसाल है।
श्री हू चिन थाओ ने चीन व ग्रीस के सहयोग पर राजनीतिक आपसी विश्वास को मजबूत करने, यथार्थ सहयोग का विस्तार करने, सांस्कृतिक आदान प्रदान का विस्तार करने और बहुपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के चार सुझाव पेश किये। उन्होंने आशा जताई कि चीन व ग्रीस दोनों पक्ष दोनों देशों की सरकारों, विधान संस्थाओं और राजनीतिक पार्टियों के बीच वार्तालाप व सहयोग को मजबूत करेंगे। (श्याओयांग)