2008-11-24 18:59:46

चीन सरकार छोटे व मझौले उद्योगों की वित्तीय सहायता शक्ति को प्रगाढ़ करेगा

अन्तरराष्ट्रीय अर्थतंत्र में मंदी आने आदि कारकों के कुप्रभाव के अन्तर्गत चीन के बहुत से छोटे व मझौले उद्योगों के विकास को गहरी ठेस पहुंची है, यहां तक कि कुछ उद्योगों के संचालन में कठिनाईयां पैदा होने लगी है, इस के साथ छोटे व मझौले उद्योग पूंजी एकत्र व ऋण पाने पहलुओं में अन्य कठिनाईयों से उलझे हुए हैं। इस समस्या को हल करने के लिए, चीन सरकार ने सकारत्मक कार्यवाहियों से छोटे व मझौले उद्योगों की वित्तीय सहायता शक्ति को प्रगाढ़ कर उनके सतत विकास को प्ररित किया है। लीजिए प्रस्तुत है इस संदर्भ पर एक सामयिक वार्ता।

इस साल के शुरू में चीन ने मुद्रा नीति पर सख्ती का रवैया अपना कर मुद्रास्फिति के बढ़ने को रोकने की कोशिश की थी। घरेलु व अन्तरराष्ट्रीय अर्थतंत्र स्थिति के परिवर्तन के चलते, चीन ने मुद्रा परिसीमन में ढील लाना शुरू किया। इस साल की सितम्बर में चीनी केन्द्रीय बैंक यानी चीन जन बैंक ने चीन के विभिन्न बैंको व वित्तीय संस्थाओ द्वारा ऋण प्रदान करने के पैमाने को पहले के आधार पर 10 प्रतिशत बढ़ा देने की अनुमति दे डाली है, नवम्बर में चीन ने ऋण पैमाने के परिसीमन को पूरी तरह खोल दिया और बैंक उद्योगों को छोटे व मझौले उद्योगों को प्रदत्त ऋण समर्थन शक्ति को प्रबल करने की मांग की। चीनी जन बैंक के उप महा प्रबंधक ई वांग ने जानकारी देते हुए कहा कि इन नीतियों ने केन्द्रीय बैंको के छोटे व मझौले उद्योगों को वित्तीय सहायता प्रदान करने की अभिलाषा प्रतिबिंबित की है। उन्होने कहा (आवाज 1) इस साल की जनवरी से अक्टूबर में वित्तीय संस्थाओ ने रन मिन पी ऋण की रकम को 36 खरब 60 अरब तक बढ़ा दिया है, यह इतिहास का सबसे उंचा रिकार्ड है। इस से बहुत से छोटे व मझौले उद्योगों को ऋण सहायता मिलने की गुंजाईश बढ़ गयी है।

इस के साथ, चीन की वित्तीय संस्था ने वित्तीय उत्पाद के अविष्कार को प्रोत्साहित किया है। चीन सरकार ने दक्षिण चीन के बहुमत छोटे व मझौले उद्योगों वाले शहर तुंगक्वांग में सरकारी विभागों व नीति समर्थन बीमा कम्पनियों के साथ मिलकर पूंजी एकत्र का मंच स्थापित किया है, ताकि छोटे व मझौले उद्योगों को पूंजी एकत्र की मुश्किलों के समाधान में मदद दी जा सके। स्थानीय सरकारी अधिकारी छन ची वए ने जानकारी देते हुए कहा(आवाज 2) यदि प्रदत्त ऋण वापस नहीं लिया जा सका, निर्यात ट्रस्ट बीमा कम्पनी इस के लिए 90 प्रतिशत मुआवजा भरेगी, इस तरह जोखिम की गुंजाईश अपेक्षाकृत कम हो गयी है।

जबकि चे च्यांग के छोटे व मझौले उद्योगों को प्रांतीय वाणिज्य बैंको ने अक्टूबर में सर्वप्रथम छोटे व मझौले उद्योगों की क्रेडिट ऋण प्रदान करने का परीक्षण शुरू किया और छोटे व मझौले उद्योग नाम से करीब 70 करोड़ य्वान क्रडिट ऋण की सहायता प्रदान की पहल की है। इस तरह छोटे व मझौले उद्योगों को पूंजी एकत्र करने का एक नया मार्ग खोलने के साथ वित्तीय संस्थाओ को बिखरे हुए छोटे व मझौले उद्योगों की जोखिमता को कम करने में भी मदद दी है।

इस के अलावा, संबंधित विभागों की मदद से कुछ छोटे व मझौले उद्योग, बैंको के बीच कर्ज बांड बाजारों में एकत्र पूंजी के जरिए वित्तीय सहायता हासिल कर सकते हैं। 9 अक्टूबर को छै छोटे व मझौले उद्योगों ने लघुकालीन पूंजी एकत्र सिक्यूरिटी बांड में सफलता प्राप्त की है, यह भी इन उद्योगों के लिए पूंजी पाने का एक अन्य रास्ता है। कर्ज बांड के अतिरिक्त संबंधित विभागों ने बिल बाजार के जरिए पूंजी एकत्र करने में इन उद्योगों को मदद देने का एक और रास्ता खोज निकाला है। चीनी जन बैंक के उप महा प्रबंधक ई वांग ने कहा (आवाज 3) यदि आप हाल के चीनी मुद्रा डेटा पर एक नजर डाले तो आप को यह पता चलेगा कि इधर के दिनों में ऋण की वृद्धि संख्या की संरचना में बिल बाजार पूंजी एकत्र के इस भाग में वृद्धि गति काफी तेज रही हैं।

चीनी केन्द्रीय बैंक के संबंधित प्रभारी का कहना है कि छोटे व मझौले उद्योगों द्वारा पूंजी एकत्र करना व ऋण पाना हमेशा से एक वैश्विक समस्या रही है, छोटे व मझौले उद्योगों के पूंजी एकत्र व ऋण पाने की समस्या को हल करने की प्रक्रिया लम्बी हो सकती है, इस लिए हमें चिरस्थायी प्रयास जारी रखे रहना चाहिए। इस के अतिरिक्त ग्रामीण बैंक व लघु ऋण कम्पनी व ग्रामीण पूंजी सहायता केन्द्र आदि नवीन वित्तीय संस्थाओ का विस्तार करना बहुत जरूरी है, यह एक नया मुददा है , हमें भी नवीन दृष्टि से इस का आकलन करना चाहिए, ताकि वाणिज्य बैंक की मदद के तहत छोटे व मझौले उद्योगों के क्रेडिट ऋण आदि समस्याओं को हल किया जा सके।