चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने 23 तारीख को पेरु की राजधानी लीमा में रुसी राष्ट्रपति मेदवेदेव से मुलाकात की। श्री हू चिन थाओ ने बताया कि हाल में विश्व की राजनीतिक व आर्थिक परिस्थिति में शीत युद्ध की समाप्ति के बाद सब से गहरा व जटिल परिवर्तन नजर आया है। हालिया फौरी कार्य है चीन व रुस एक साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट से उत्पन्न कुप्रभाव को दूर करने का प्रयास करें, दोनों देशों के आर्थिक विकास की अच्छी प्रवृत्ति की रक्षा करने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय वित्तीय व्यवस्था के रुपांतरण को आगे बढ़ाएं, चीन-रुस अच्छे पड़ोसी जैसे मैत्रीपूर्ण सहयोग संधि के कार्यान्वयन कार्यक्रम का संजीदगी से पालन करें, रणनीतिक सुरक्षा के सलाह मश्विरा को मजबूत करके समय पर महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर रायों का आदान-प्रदान करें और, एक दूसरे के महत्वपूर्ण क्रोल कल्याण समस्या पर आपसी समर्थन को मजबूत करें, चीन व रुस के रणनीतिक साझेदार संबंध के विकास को बाजार के सिद्धांत से जोड़कर विभिन्न क्षेत्रों में यथार्थ सहयोग को आगे विकसित करें, दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ और रुसी भाषा वर्ष एवं चीनी भाषा वर्ष की गतिविधियों की तैयारी करें।
श्री मेदवेदेव ने कहा कि रुस व चीन को विश्व और एशिया प्रशांत क्षेत्र की शांति व सुरक्षा समस्या पर रणनीतिक सलाह मश्विरा को मजबूत करना चाहिए। रुस चीन के साथ अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट का निपटारा करने पर सलाह मश्विरा व सहयोग को मजबूत करने और जी-20 ग्रुप के नेताओं के वित्तीय बाजार व विश्व आर्थिक शिखर-सम्मेलन तथा वर्तमान एपेक नेताओं के अनौपचारिक सम्मेलन की उपलब्धियों का कार्यान्वयन पर विचार-विमर्श करने को तैयार है।
दोनों नेताओं ने कोरियाई प्रायद्वीप की नाभिकीय समस्या की छह पक्षीय वार्ता, उत्तर पूर्वी एशिया की शांति व सुरक्षा आदि समान रुचि वाले सवालों पर रायों का आदान-प्रदान किया है।(श्याओयांग)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |