2008-11-24 09:43:47

एपेक के शिखर सम्मेलन में एशिया व प्रशांत क्षेत्र में उपक्रमों की सामाजिक जिम्मेदारी का प्रचार करने का वचन दिया गया

एपेक का 16वां अनौपचारिक शिखर-सम्मेलन 23 नवंबर को तीसरे पहर पेरू की राजधानी लीमा में समाप्त हुआ। शिखर सम्मेलन के बाद विभिन्न सदस्य देशों के नेताओं या प्रतिनिधियों ने लीमा घोषणा-पत्र जारी कर एशिया व प्रशांत क्षेत्र में उपक्रमों की सामाजिक जिम्मेदारी का प्रचार करने का वचन दिया।

एशिया व प्रशांत क्षेत्र के विकास का नया वचन शीर्षक लीमा घोषणा-पत्र में कहा गया है कि उपक्रमों की सामाजिक जिम्मेदारी से अर्थतंत्र की वृद्धि, स्पर्द्धा शक्ति व अनवरत विकास पर व्यापारिक पूंजी के सकारात्मक प्रभाव को मजबूत किया जाएगा। एपेक के सदस्य देशों का समान रुप से मानना है कि उपक्रमों की स्वतःस्फूर्त सामाजिक जिम्मेदारी फिर भी 21वीं शताब्दी में वाणिज्य कार्यवाहियों का महत्वपूर्ण भाग है। विभिन्न देशों की सरकारों को उपक्रमों की सामाजिक जिम्मेदारी के प्रचार के जरिए समाज के विभिन्न जगतों को लाभ वाला वाणिज्य वातावरण तैयार करना चाहिए।

घोषणा-पत्र में कहा गया है कि एपेक सामाजिक जिम्मेदारों को उपक्रमों की व्यवसायिक रणनीति में शामिल होने की प्रेरणा देता है और विभिन्न सदस्य देशों को तरह-तरह की वाणिज्य गतिविधियों में स्वतःस्फूर्त उपक्रमों की सामाजिक जिम्मेदारी का प्रचार करने के लिए बढ़ावा देता है। (ललिता)

 

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040