2008-11-24 09:18:20

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने एपेक के नेताओं के 16वें अनौपचारिक सम्मेलन में भाषण दिया

एपेक के नेताओं के 16वें अनौपचारिक सम्मेलन के दूसरे चरण का सम्मेलन 23 तारीख को पेरु की राजधानी लीमा में आयोजित हुआ। चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने सम्मेलन में भाग लिया और क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण, मनुष्य की सुरक्षा और मौसम परिवर्तन आदि विषयों पर भाषण दिया।

क्षेत्रीय एकीकरण की चर्चा में श्री हू चिन थाओ ने कहा कि हालिया फौरी कार्य है कि समय पर माओवू लक्ष्य को साकार करके विश्व व्यापार संगठन के दोहा राऊंड वार्ता में यथाशीघ्र ही उपलब्धियां प्राप्त की जाएं । चीन विभिन्न पक्षों के साथ एशिया प्रशांत क्षेत्र की आर्थिक एकीकरण प्रक्रिया को आगे बढ़ाने और एशिया प्रशांत स्वतंत्र व्यापार क्षेत्र के भविष्य आदि सवालों पर अध्ययन करने को तैयार है।

मनुष्य की सुरक्षा समस्या की चर्चा में श्री हू चिन थाओ ने कहा कि भविष्य में एपेक को विपत्ति रोकथाम के सहयोग को और गहरा करना चाहिए, सक्रिय रुप से नीतिगत वार्तालाप करना चाहिए, अनुभवों का आदान-प्रदान और तकनीक सहायता को मजबूत करना चाहिए।

मौसम परिवर्तन पर श्री हू चिन थाओ ने कहा कि चीन आशा करता है कि विभिन्न पक्ष समान प्रयास करके सच्चे माइने में बाली रोड मैप की मांग के अनुसार यथाशीघ्र ही संधि के कार्यान्वयन को मजबूत करने पर चतुर्मुखी व कारगर प्रबंध करेंगे। आने वाले दिनों में चीन इस के लिए सक्रिय प्रयास करता रहेगा।(श्याओयांग)