2008-11-23 17:18:15

एपेक के अनौपचारिक शिखर सम्मेलन पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन ताओ ने महत्वपूर्ण भाषण दिया

एशिया व प्रशांत क्षेत्र के आर्थिक सहयोग संगठन या एपेक के 16वें अनौपचारिक शिखर सम्मेलन पेरू की राजधानी लिमा में आयोजित हुआ ।चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन ताओ ने इस मौके पर एक महत्वपूर्ण भाषण दिया ।

श्री हू चिन ताओ ने कहा कि विश्व आर्थिक विकास अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट की चुनौती का सामना कर रहा है ।विभिन्न देशों को संकट के फैलाव को रोकने ,विश्व वित्तीय बाजार को स्थिर बनाने और आर्थिक विकास को बढाने के लिए जल्दी से कदम उठाना चाहिए ।अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पर्याप्त विचार विमर्श के आधार पर अंतरराष्ट्रीय वित्तीय व्यवस्था का सुधार करना चाहिए ।चीन अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ विश्व वित्तीय स्थिरता को बनाए रखने और एपेक के विभिन्न सदस्यों के साथ वित्तीय क्षेत्र में अनुभवों के आदान प्रदान व कार्य-क्षमता निर्माण को मजबूत करने को तैयार है ।

अंतरराष्ट्रीय आर्थिक व सामाजिक विकास में उल्लेखनीय सवालों के समाधान के लिए श्री हू चिन ताओ ने पांच सुझाव पेश किये यानी समानता की खोज कर बहुपक्षीय व्यापार व्यवस्था के स्वस्थ विकास को बढावा दिया जाए ,जलवायु बदलाव के निपटारे के लिए जिम्मेदारी उठायी जाए ,आदान प्रदान व सहयोग बढाकर एक साथ प्राकृतिक विपत्ति का मुकाबला किया जाए ,व्यवसायों की सामाजिक कर्तव्य को मजबूत किया जाए और विश्व खाद्यान्न व ऊर्जा की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए समन्वित कदम उठाया जाए ।

श्री हू चिन ताओ ने बल देते हुए कहा कि विभिन्न पक्षों को एपेक आर्थिक सहयोग मंच के चरित्र व गैर प्रतिबंधित सहयोगी तरीके पर कायम रहते हुए आर्थिक व तकनीकी सहयोग और व्यापार व पूंजी निवेश की मुक्ति को संतुलित रूप से बढावा जारी रखने और विशेष तौर पर विकासशील सदस्यों के कार्य-क्षमता निर्माण को मजबूत करना चाहिए ।

श्री हू चिन ताओ ने बल देकर कहा कि चीन हमेशा शांतिपूर्ण विकास के रास्ते पर चलेगा और पारस्परिक लाभ व समान विजय वाली रणनीति का पालन करते हुए चिरस्थाई शांति व समान समृद्धि वाले सामजंस्यपूर्ण विश्व के निर्माण के लिए अपना योगदान करेगा।