2008-11-22 18:39:01

समुद्र की सतह से 5200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित चुमुलांगमा चोटी की पुलिस चौकी स्थापित

चीन के मुख पत्र जन दैनिक अखबार के समुद्रपारीय संस्करण की रिपोर्ट के अनुसार चीन में समुद्र की सतह से सब से ऊंचे स्थान पर पुलिस चौकी यानी तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के सार्वजनिक सुरक्षा   बलों के अधीन चुमुलांगमा चोटी की पुलिस चौकी की स्थापना हाल में हुई ।

सूत्रों के अनुसार समुद्र की सतह से 5200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस पुलिस चौकी में दस से अधिक अफसर व सैनिक तैनात हैं । वे चुमुलांगमा चोटी के उत्तर भाग की सुरक्षा गारंटी, सीमा प्रतिरक्षा कार्य, अवैध गतिविधियों पर प्रहार, स्थनीय चरवाहों व पर्यटकों की सेवा आदि कर्तव्य उठाएंगे ।(श्याओ थांग)