इस जांच सर्वेक्षण के संयोजक , चीनी मीडिया विश्वविद्यालय की प्रोफेसर सुश्री यांग ह्वी शिन ने हाल में पेइचिंग हुए 2008 के छठे एशियाई मीडिया मंच में परिचय देते हुए कहा कि पेइचिंग आलम्पियाड के उपलक्ष में चीन में आये अमरीका , ब्रिटेन और सिंगापुर आदि देशों के 2401 लोगों ने इंटरनेट जांच में भाग लिया और इंटरव्यू दिया ।
जांच परिणाम से मालूम हुआ है कि पेइचिंग आलम्पियाड के बाद राजनीतीक , आर्थिक व सांस्कृतिक छवियों से समेत चीनी छवि और पेइचिग शहरीय छवि भिन्न हद तक उन्नत हो गयी हैं । इसी संदर्भ में चीनी तत्वों से भरी फिल्में , मेजबानी , चीनी माल , चीनी पुस्तकें और चीनी शहर व चीनी रेस्तरां सब से सराहनीय हैं ।