2008-11-22 18:03:53

श्री हू चिन थाओ ने अमरीका के राष्ट्रपति श्री बुश से भेंट की

चीन के राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने 21 तारीख को लीमा में अमरीका के राष्ट्रपति श्री बुश से भेंट की। दोनों ने चीन अमरीका संबंध, विश्व वित्तीय संकट के मुकाबले, विश्व आर्थिक विकास और विश्व शांति की रक्षा आदि भारी अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय समस्याओं पर विचार विमर्श किया।

श्री हू चिन थाओ ने कहा कि दोनों पक्षों की एक साथ कोशिश करने से गत 7 सालों में चीन और अमरीका के संबंध में तेजी से विकास हुआ है । दोनों देशों के बीच संबंध का विकास करने का सब से महत्वपूर्ण अनुभव यह है कि रणनीतिक दिशा से दोनों देशों के बीच सकारात्मक सहयोग मजबूत करना और आपसी विश्वास आगे बढ़ाना है। थाइवान की समस्या चीन के केंद्रीय हितों से संबंधित है। यह समस्या चीन और अमरीका के संबंध में सब से मुख्य और संवेदनशील समस्या है। एक चीन की नीति नहीं बदल सकेगी। अब चीन और अमरीका के संबंध आगे बढ़ने के दौर में हैं। चीन अमरीका के साथ दोनों देशों के संबंध मजबूत करने के लिए कोशिश करने को तैयार है।

श्री हू चिन थाओ ने यह भी कहा कि विश्व वित्तीय संकट का मुकाबला करने के लिए चीन और अमरीका के बीच व्यापार संबंध मजबूत करना बहुत महत्वपूर्ण है। चीन अमरीका के साथ दोनों देशों के व्यापार संबंध आगे बढ़ाने को तैयार है।

श्री बुश ने कहा कि अमरीका और चीन के बीच व्यापार संबंध का विकास बहुत महत्वपूर्ण है। अमरीका और चीन को दोहा राऊंट वार्ता आगे बढ़ाने और व्यापार का विकास करने के लिए सकारात्मक कदम उठाना चाहिए। (पवन)