2008-11-22 18:02:42

एपेक का शिखर सम्मेलन उद्धाटित हुआ

एपेक का दो दिवसीय शिखर सम्मेलन स्थानीय समय के अनुसार 21 तारीख की सुबह पेरू की राजधानी लीमा में उद्धाटित हुआ।

इस सम्मेलन का विषय एपेक की चुनौती वृद्धि , समानता और बेरोकटोक विकास है। एपेक से 21 सदस्य के 1200 से ज्यादा प्रतिनिधि विश्व आर्थिक स्थिति और वित्तीय संकट के मुकाबले जैसी समस्याओं पर विचार विमर्श करेंगे।

पेरू के राष्ट्रपति श्री गारसिया ने उद्धाटन रस्म में भाषण देकर कहा कि विश्व वित्तीय संकट दिन ब दिन गंभीर होने की स्थिति में एपेक के उद्योग व वाणिज्य शिखर सम्मेलन का आयोजन पूंजी निवेश और व्यापार बढावा देने का सब से अच्छा तरीका है । उन्होंने एपेक के सदस्यों से आर्थिक विकास का विश्वास मजबूत करने और सहयोग से आर्थिक पर्यावरण को सुधारने तथा बाजार खोल कर व्यापार संरक्षणवाद से बचने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि अन्य देशों के लिये चीन के आर्थिक विकास का फारमूला और नीतियां सीखने लायक हैं ।

चीन के राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने शिखर सम्मेलन में भी भाग लिया और भाषण दिया। उन्होंने कहा कि विश्व के सभी देशों को विश्वास मजबूत करना और सहयोग व ताल मेल करना चाहिए। विश्व वित्तीय संकट का मुकाबला करने के लिए सकारात्मक कदम उठाना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि चीन नयी विश्व अर्थ व्यवस्था को सुधार करने, नए व्यवस्थित अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय व्यवस्था स्थापित करने और न्यायपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय व्यापार व्यवस्था स्थापित करने के लिए कोशिश करेगा। (पवन)