2008-11-22 18:01:26

श्री हू चिनथाओ ने श्री लेयानचान से मुलाकात की

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव श्री हू चिनथाओ ने अपनी पत्नी के साथ 21 तारीख को लिमा में चीनी कम्वोमिनतांग पार्टी के मानसेवी अध्यक्ष श्री ल्यानचान व उन की पत्नी से मुलाकात की ।

श्री हू चिनथाओ ने कहा कि गत अनेक वर्षों में श्री ल्यानचान ने दोनों तटों के संबंध व शांतिपूर्ण विकास की जो अथक कोशिश की और सकारात्मक योगदान किया । हम उस का उच्च मूल्यांकन करते हैं । उन्होंने कहा कि वर्तमान में दोनों तटों के संबंध उम्दा विकास की स्थिति में हैं । कुछ समय पूर्व मुख्य भूमि के थाईवान जलडमरूमध्य आरपार संबंध संघ के प्रतिनिधि मंडल ने थाई वान की यात्रा की और थाईवान जलडमरूमध्य आदान प्रदान कोष के साथ चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जिस से दोनों तटों के देशबंधुओं को वास्तविक लाभ मिलेगा । इस सफल यात्रा से दोनों तटों के संबंध के विकास का एक नया अध्याय जोड़ा गया ।

श्री हू चिनथाओ ने बल देते हुए कहा कि वर्तमान अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट के मुकाबले के लिए दोनों तटों के देश बंधुओं को संपर्क मज़बूत कर आपसी लाभ व समान जीत वाले आर्थिक व व्यापारिक सहयोग को सक्रिय रूप से आगे बढ़ाना चाहिए ।

श्री ल्येनचान का विचार है कि मौजूदा भेंटवार्ता का इस बात का द्योतक है कि दोनों तटों के संबंध सहयोग व विकास एक नए मंजिल पर पहुंच गये हैं । उन्होंने दोनों तटों के बीच आर्थिक आवाजाही व सहयोग को मज़बूत करने और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट के मुकाबले में श्री हू चिनथाओ के विचारों का समर्थन किया और कहा कि दोनों तट भूमंडलीय आर्थिक विकास के लिए योगदान कर सकेंगे ।(श्याओ थांग)