2008-11-21 19:58:43

श्री हू चिन थाओ को आशा है कि उद्यम जगत में आपसी लाभदायक सहयोग गहरा किया जाएगा

20 तारीख को चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने लीमा में पेरू के राष्ट्रपति श्री गार्सिया के साथ चीन-पेरू उद्यमियों के साथ नाश्ते की बैठक में भाग लिया और आपसी लाभदायक सहयोग मजबूद बनाएंगे व एक साथ भविष्य को उज्ज्वल करेंगे शीर्षक एक भाषण दिया।पेरू के मीडिया ने श्री हू की यात्रा की बड़ी प्रशंसा की।

श्री हू ने अपने भाषण में कहा कि मुक्त व्यापार क्षेत्र की स्थापना दोनों देशों की सरकारों का रणनीतिक फै़सला है, जिससे दोनों देशों को व्यापार का विस्तार करने का अवसर मिलेगा।चीन को आशा है कि दोनों पक्ष यथाशीघ्र संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे और इसको मूर्त रूप देंगे। चीन को आशा है कि दोनों देशों के द्विपक्षीय व्यापार का विस्तार करने व व्यापार-ढाँचे को सुधारने के लिए पेरू के साथ प्रयास किया जाएगा, ताकि सकारात्मक रूप से व्यापार-संतुलन हासिल किया जाए और द्विपक्षीय व्यापार को अधिक अच्छी तरह आगे बढ़ाया जाए।

श्री गार्सिया ने कहा कि दोनों पक्षों की मुक्त व्यापारिक समझौते की वार्ता सफल रही है , इस से दोनों देशों में रोजगार के अवसरों का विस्तार करने व अपने-अपने आर्थिक विकास को बढ़ाने के लिए लाभ मिलेगा।

उसी दिन श्री हू ने लीमा में पेरू की संसदीय अध्यक्ष श्री वेलास्केज़ के साथ भेंट-वार्ता की।

दूसरी रिपोर्ट के अनुसार पेरू के राष्ट्रीय निज़ी व्यापारिक संगठनों के संघ के अध्यक्ष सायान ने 20 तारीख को समाप्त हुई चीन-पेरू मुक्त व्यापार समझौते की वार्ता की बड़ी प्रशंसा की। उनके विचार में दोनों देशों के व्यापार के विकास पर इस का "बड़ा सकारात्मक" प्रभाव होगा।

पेरू के आधिकारिक समाचार-पत्र एल पेरूनो ने सच्चा दोस्त, विश्वसनीय साथी शीर्षक कॉलम शुरू किया, जिसमें श्री हू की पेरू राजकीय यात्रा की रिपोर्ट ब्योरेवार दी गयी। रिपोर्ट में भी कहा गया है कि इस यात्रा से दोनों देशों के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोगी संबंध पूरी तरह आगे बढ़ेंगे।

एल कमर्शियल व ला रिपब्लिक आदि स्थानीय मीडिया ने दोनों देशों के नेताओं की वार्ता से प्राप्त बड़ी उपलब्धियों की बड़ी प्रशंसा की।