2008-11-21 19:56:58

श्री हू चिन थाओ ने चीन व लैटिन अमेरिका के संबंध पर भाषण दिया

20 तारीख को पेरू की राजकीय यात्रा पर गये चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने पेरू की संसद में नए काल में चीन व लैटिन अमेरिका के व्यापक साझेदार संबंध को एक साथ स्थापित करो शीर्षक महत्वपूर्ण भाषण दिया, जिसमें चीन व लैटिन अमेरिका के विभिन्न देशों के मित्रतापूर्ण संबंध व सहयोग का विकास पूरी तरह स्पष्ट किया गया है।

श्री हू ने कहा कि चीन सबसे बड़ा विकासशील देश है और लैटिन अमेरिका दुनिया का महत्वपूर्ण विकासशील क्षेत्र है। दोनों पक्षों के अधिक उच्च स्तरीय व व्यापक क्षेत्रीय सहयोग न सिर्फ़ समय की मांग है , बल्कि अपने-अपने विकास की आवश्यकता भी है। उन्होंने जोर दे कर कहा कि चीन व लैटिन अमेरिका के व्यापक सहयोगी संबंध को स्थापित करने के लिए एक साथ विकास करने के विषय को दृढ़ता से याद रखते हुए सामान्य आपसी लाभदायक बुनियादी सिद्धांतों के आधार पर व्यापक सहयोग का विकास करना चाहिए।

श्री हू ने कहा कि चीन पांच क्षेत्रों में लैटिन अमेरिका के देशों के साथ प्रयास करना चाहता है। पहला- आपसी राजनयिक संबंध को घनिष्ठ बनाना, दूसरे आपसी लाभदायक आर्थिक व्यापार को बढ़ाना, तीसरे अंतरराष्ट्रीय मामलों में समन्वय व सहयोग को मज़बूत करना, चौथे सामाजिक क्षेत्रों में आदान-प्रदान व एक साथ आगे बढ़ने पर ध्यान देना और व्यापार के क्षेत्र में विकास करना व जनता के रहन-सहन का स्तर सुधारने में एक दूसरे से सीख लेना, पांचवां आपसी आवाजाही को बढ़ाना।

पेरू की संसद के अध्यक्ष श्री वेलास्केज़ ने अपने भाषण में कहा कि चीन के साथ सहयोग बढ़ाने की पेरू की बड़ी इच्छा है। पेरू को आशा है कि दोनों पक्ष एक साथ दोनों देशों के रणनीतिक सहयोगी संबंधों का विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि पेरू चीन व लैटिन अमेरिका के संबंधों को विकसित करने में और चीन-लैटिन आर्थिक व्यापार में सहयोग व सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए सेतु बनना चाहता है।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040