2008-11-21 19:55:56

पेरु की मीडिया ने श्री हू चिन थाओ की यात्रा का उच्च मूल्यांकन किया

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने 19 तारीख को पेरु पहुंचकर वहां की राजकीय यात्रा शुरु की। पेरु के मीडिया ने 20 तारीख को श्री हू चिन थाओ की यात्रा का उच्च मूल्यांकन किया

पेरु के सरकारी अखबार एल पेरुआनो ने सच्चा मित्र, विश्वसनीय साझेदार नामक एक स्तंभ लिखा और श्री हू चिन थाओ की राजकीय यात्रा की रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि श्री हू चिन थाओ ने पेरु की ऐतिहासिक यात्रा की। दोनों देशों के नेताओं ने समान रुप से दोनों के बीच रणनीतिक साझेदार संबंधों की स्थापना की घोषणा की, जो अवश्य ही विभिन्न क्षेत्रों में दोनों के संबंधों की चतुर्मुखी उन्नति को आगे बढ़ा सकेगी।

रिपोर्ट में श्री जाशिया के भाषण के हवाले से कहा गया है कि चीन के विभिन्न क्षेत्रों में विकास की उपलब्धियां प्रशंसनीय हैं। हाल में विश्व का वित्तीय बाजार डांवाडोल हो रहा है, चीन के स्थिर विकास का विश्व के अर्थतंत्र को मुसीबतों से छुटकारा दिलाने के लिए महत्व है।

पेरु के सब से लोकप्रिय अखबार अल कोमेर्सिओ की रिपोर्ट में कहा गया है कि श्री हू चिन थाओ की यात्रा ने प्रबल रुप से पेरु-चीन संबंध के चतुर्मुखी विकास को आगे बढ़ाया है। दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौता अगले वर्ष औपचारिक रुप से हस्ताक्षरित करने के बाद प्रभावी होगा। उस समय लैटिन अमरीका व चीन के व्यापार में पेरु का स्थान और उन्नत होगा। दोनों देशों की व्यापार रकम में भी भारी वृद्धि आयेगी।

20 तारीख को प्रकाशित ला रिपब्लिका आदि स्थानीय मीडिया ने भी प्रथम पृष्ठ पर श्री हू चिन थाओ की पेरु यात्रा की रिपोर्ट दी और दोनों देशों के नेताओं की वार्ता में प्राप्त प्रचुर उपलब्धियों का उच्च मूल्यांकन किया।(श्याओयांग)