2008-11-21 19:54:38

दलाई ग्रुप के मेमोरंडम का सारतत्व तिब्बत की पूर्ण स्वतंत्रता

सिन्ह्वा समाचार एजेंसी ने 21 तारीख को एक नामांकित लेख जारी कर कहा कि नवंबर की 16 तारीख को दलाई ग्रुप ने जो सभी तिब्बतियों को सच्चा स्वशासन दिलाने का मेमोरंडम वितरित किया , उस का सारतत्व तिब्बत की पूर्ण स्वाधीनता की कोशिश करना है ।

लेख में यह कहा गया है कि दलाई ग्रुप का यह मेमोरंडम वास्तव में चीनी संविधान व कानून का बोर्ड उठाते हुए लोगों की आंखों में धूल झोंकने के लिये है ।

लेख में यह भी कहा गया है कि दलाई लामा की समस्या पर चीन की नीति स्पष्ट है। चीन दलाई लामा के देशभक्तिपूर्ण रूख पर लौटने का द्वार खुला हुआ है और भविष्य में भी खुला रहेगा। लेकिन चीन तिब्बत को विभाजित करने का द्वार कभी भी नहीं खोलेगा। (पवन)