2008-11-21 19:54:35

स्छ्वान प्रांत के भूकंप ग्रस्त क्षेत्र का पुनःनिर्माण कार्य सूचारू

स्छ्वान प्रांत के उपगवर्नर वेइ होंग ने 21 नवम्बर को पेइचिंग में कहा कि स्छ्वान प्रांत के भूकंप ग्रस्त क्षेत्र का पुनःनिर्माण कार्य सूचारू रूप से चल रहा है। वेइ होंग ने उसी दिन राज्य परिषद के सूचना कार्यलय में आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि वर्तमान स्छ्वान प्रांत में 65 प्रतिशत से अधिक ग्रामीण मकानों का निर्माण पूरा हो गया है। 40 प्रतिशत के स्कूलों का निर्माण पूरा हुआ है या हो रहा है। 96 प्रतिशत नुक्सान हुए उद्यमों में उत्पादन शुरू हुआ है, इस के अलावा, अस्पातों जैसे सार्वजिक सेवा संस्थापनों, मार्गों, जल संरक्षण परियोजनाओं जैसे आधारभूत संस्थापनों का पुनःनिर्माण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि स्छ्वान प्रांत सरकार पूंजी निवेश के जरिये आगामी 2010 तक पुनःनिर्माण में 30 खरब य्वान से अधिक पूंजी लगाएगी। तीन सालों के पुनःनिर्माण की बहाली से स्छ्वान प्रांत की जनात का जीवन और खुशहाल हो जाएगा।