2008-11-21 19:42:47

एपेक की वाणिज्य परामर्श परिषद का सन् 2008 का चौथा सम्मेलन समाप्त हुआ

एपेक की वाणिज्य परामर्श परिषद का सन् 2008 का चौथा सम्मेलन 20 नवम्बर को पेरू की राजधानी लीमा में संपन्न हुआ। सम्मेलन में हिस्सेदारों ने एपेक के सदस्यों से वित्तीय संकट के मुकाबले व क्षेत्रीय अर्थतंत्र को विकसित करने के लिये सकारात्मक कदम उठाने की अपील की।

परिषद ने उसी दिन एपेक मंत्री स्तरीय सम्मेलन में रिपोर्ट पेश की, जिस में विभिन्न सदस्यों को ज्यादा सार्वजनिक पूंजी लगाने व कर को कम या माफ करने और वित्तीय बाजार की व्यवस्था की सतत् बहाली करने के सुझाव दिये गये।

परिषद के अध्यक्ष राफो ने सम्मेलन की समाप्ति के बाद आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि वित्तीय संकट के मुकाबले में एशियाई प्रशांत क्षेत्र को आर्थिक नीति बनाने के दौरान संरक्षणवाद व व्यापारिक नियंत्रण रूझान को रोकना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि अर्थतंत्र को बढ़ावा देने के लिये चीन सरकार द्वारा उठाये गये कदम एशियाई प्रशांत क्षेत्र व विश्व के लिये अहम महत्वपूर्ण हैं।(रूपा)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040