चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने 20 तारीख को लीमा में पेरू की संसद के अध्यक्ष श्री वेलासकेज़ से भेंट की।
श्री हू चिन थाओ ने कहा कि हालांकि चीन व पेरु के बीच फासला बहुत दूर है, लेकिन दोनों देशों की मित्रता फिर भी बहुत पुरानी है। दोनों देशों की जनता आपस में अच्छी मित्र हैं, और सच्चे दिल से सहयोग करने की अच्छी साझेदार भी है।
श्री हू चिन थाओ ने कहा कि इस यात्रा का लक्ष्य मित्रता को मजबूत करना, आपसी विश्वास को बढ़ाना, सहयोग को विस्तृत करना और एक साथ विकास करना है। दोनों पक्षों को मैत्रीपूर्ण सहयोग को मजबूत करके दोनों देशों की जनता को लाभ देना चाहिए। विश्वास है कि इस यात्रा से चीन-पेरू के रणनीतिक साझेदार संबंध आगे बढ़ सकेंगे। श्री हू चिन थाओ ने कहा कि लंबे समय से पेरु की संसद व विभिन्न पार्टियां चीन के साथ संबंधों के विकास पर ध्यान दे रही हैं और समर्थन कर रही हैं। यह चीन-पेरू संबंधों के विकास की महत्वपूर्ण शक्ति है। हम दोनों देशों की कानून निर्माण संस्थाओं के आदान-प्रदान को मजबूत करने का समर्थन करते हैं।
श्री वेलासकेज़ ने कहा कि पेरू की संसद पेरू-चीन संबंधों के विकास पर बड़ा ध्यान देती है, और मुक्त व्यापार समझौते की वार्ता समाप्त कर समझौता संपन्न करने का स्वागत करती है। संसद कानून निर्माण की दृष्टि से दोनों देशों के पारस्परिक लाभ व सहयोग समझौते व विभिन्न सहमतियों का समर्थन करेगी। विश्वास है कि श्री हू की पेरू की यात्रा दोनों देशों की जनता की मित्रता को मजबूत कर सकेगी, और दोनों देशों के रणनीतिक साझेदार संबंधों का विकास कर सकेगी।(चंद्रिमा)