2008-11-21 16:35:54

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने पेरु की संसद में लेकचर दिया

दोस्तो , चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने 20 नवम्बर को पेरु की संसद में नये काल में चीन व लातिन अमरीका के सर्वांगीर्ण सहयोग व साझेदार संबंध की समान स्थापना करो शीर्षक लेकचर दिया । श्री हू चिन थाओ ने अपने लेकचर में चीन व लातिन अमरीका के संबंधों के विकास की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा कि चीन लातिन अमरीकी देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को वढ़ावा देने की समान कोशिश करने को तैयार है ।

पेरु के स्थानीय समय के अनुसार 20 नवम्बर के दोपहर को पेरु की राजकीय यात्रा पर गये चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने पेरु की संसद में चीन व लातिन अमरीकी देशों के संबंधों पर महत्वपूर्ण भाषण दिया ।

अपने भाषण में श्री हू चिन थाओ ने कहा कि चीन की निगाह लातिन अमरीकी व कैरिबियन क्षेत्र के विकास पर टिकी हुई है । 2004 में अपनी लातिन अमरीका की यात्रा के दौरान उन्हों ने यह जताया कि चीन लातिन अमरीका को विश्वसनीय दोस्त व पारस्परिक लाभ व समान जीत वाले साझेदार के रूप में बनाना चाहता है । पिछले चार सालों में चीन व लातिन अमरीका के हित अभूतपूर्व गहराई में विकसित हुए हैं और द्विपक्षीय संबंध का स्तर भी अभूतपूर्व ऊंचाई पर पहुंच गया है । अब चीन व लातिन अमरीका सच्चा अच्छे दोस्त व साझेदार बन गये हैं । चीन लातिन अमरीकी व कैरिबियन देशों के साथ समानता व पारस्परिक लाभ और समान विकास के सर्वांगीर्ण सहयोग व साझेदार संबंध की स्थापना करने को तैयार है । उन का कहना है चीन सब से बड़ा विकासमान देश और लातिन अमरीका विश्व में अहम विकासशील क्षेत्र की हैसियत से और घनिष्ट रूप से एकजुट होकर जो उच्च स्तरीय व व्यापक क्षेत्रीय सहयोग कर रहे हैं , वह युग की धारा के अनुरूप ही नहीं , अपने अपने विकास का तकाज़ा भी है । यहां पर मैं चीन सरकार व चीनी जनता की ओर से गम्भीरता से कह रहा हूं कि चीन लातिन अमरीकी व कैरिबियन देशों के साथ समानता व पारस्परित लाभ और समान विकास के सर्वांगीर्ण सहयोग व साझेदार संबंध की स्थापना करने को तैयार है ।

श्री हू चिन थाओ ने कहा कि चीन व लातिन अमरीका के सर्वांगीर्ण सहयोग व साझेदार संबंध की स्थापना के लिये समान विकास के मुद्दे को मजबूती से गिरफ्त में बांधना जरूरी है , चीन लातिन अमरीकी देशों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में व्यवहारिक सहयोग करने और सहयोग में अपने अपने विकास को बढावा देने का पक्ष लेता है ।चीन व लातिन अमरीका के सर्वांगीर्ण सहयोग व साझेदार संबंध की स्थापना के लिये समानता व पारस्परिक लाभ के मूल सिद्धांत पर कायम रहने की जरूरत है , चीन विभिन्न लातिन अमरीकी देशों की जनता के विकास का रास्ता चुनने के अधिकार का समादर करता है , सभी लातिन अमरीकी देशों के साथ बराबर बर्ताव करता है और सहयोग में लातिन अमरीकी देशों की चिन्ताओं का ख्याल रखकर समान जीत प्राप्त करने के लिये प्रयासशील है । चीनी लातिन अमरीकी सर्वांगीर्ण सहयोग व साझेदारी की स्थापना के लिये नया सृजन कर व्यापक चौतरफा सहयोग करना आवश्यक है , चीन विभिन्न लातिन अमरीकी देशों के साथ द्विपक्षीय हितों के संगम को लगातार विस्तृत करने और नये माध्यमों के जरिये सहयोग का दायरा बढाने को तैयार है ।

चीन व लातिन अमरीका के द्विपक्षीय आर्थिक व व्यापारिक सहयोग की चर्चा में श्री हू चिन थाओ ने कहा व्यापारिक पैमाने के विस्तार व व्यापार संबंध के संतुलित विकास को बढ़ाने के लिये व्यापारिक ढांचे को श्रेष्ठ बनाया जाये । निर्माण उद्योग , आधारभूत संस्थापनों के निर्माण , ऊर्जा व खनन , कृषि व नव हाई टेक उद्योग जैसे क्षेत्रों में एक दूसरे के यहां पर पूंजी निवेश व सहयोग को बढाया जाये । दोनों पक्षों के उद्यमों को व्यापार व पूंजी निवेश के क्षेत्र में रणनीतिक सहयोग बढाने के लिये प्रोत्साहन दिया जाये । चीन यथोचित शर्त तले लातिन अमरीकी व कैरिबियन देशों को आर्थिक व सामाजिक विकास के लिये सहायता देने को तैयार है ।

लेकचर के अंत में श्री हू चिन थाओ ने यह हार्दिक आशा जतायी है कि चीन व लातिन अमरीका हाथ में हाथ डालकर पारस्परिक लाभ व सहयोग और मानव जाति की शांति व विकास के पवित्र कार्य को बढ़ावा देंगे ।