2008-11-20 19:56:58

चीन ने 44 बौद्धिक संपदा अधिकार   संरक्षण   सहायता-केंद्रों का अनुमोदनकिया

वर्तमान समय में चीन में राजकीय बौद्धिक संपदा अधिकार ब्यूरो द्वारा 44 बौद्धिक संपदा अधिकार संरक्षण सहायता-केंद्रों का अनुमोदन किया गया है , जिन में 10 केंद्र काम में लाय गये हैं।

चीन के राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा अधिकार ब्यूरो के उप प्रधान श्री जांग छिन ने 19 तारीख को चीन के पश्चिमी-दक्षिणी भाग के छुंगछिंग में बौद्धिक संपदा संरक्षण सहायता संबंधी संगोष्टी में उक्त बात कही ।

इस ख़बर के अनुसार बौद्धिक संपदा अधिकार का संरक्षण करने वाले सहायता-केंद्रों का मुख्य काम यह है कि आवश्यकतानुसार अधिकारियों को उचित सेवा मुहैय्या कराना , जिसमें आर्थिक सहायता के अलावा, राजकीय कानून की जानकारी देना, मामले के अनुसार सूचना इकट्ठी करना, और सलाह देना शामिल है।