2008-11-20 19:56:10

क्यूबा के मीडिया ने चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ की यात्रा की बड़ी प्रशंसा की

हाल ही में क्यूबा के मुख्य मीडिया ने अपनी रिपोर्टिंग में चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ की क्यूबा राजकीय यात्रा की बड़ी प्रशंसा की है।

19 तारीख को क्यूबाई कम्युनिस्ट पार्टी के मुख पत्र पत्र ग्रांमा की रिपोर्ट में कहा गया है कि श्री हू चिन थाओ की इस दुबारा क्यूबा यात्रा ने दोनों देशों के अच्छे संबंध ,चीन व क्यूबा दोनों देशों की जनता की लंबे समय से गहरी मित्रता और दोनों देशों के भविष्य के संबंधों को अधिक गहरा बनाने की दृढ़ अभिलाषा को अभिव्यक्त किया है। इसके पहले अखबार ग्रांमा की दूसरी रिपोर्ट में चीनी आर्थिक विकास के ढांचे की प्रशंसा की गयी।

क्यूबा के राष्ट्रीय टीवी स्टेशन व रेडियो ने अपने कार्यक्रमों में भी कहा कि श्री हू चिन थाओ ने क्यूबा की क्यूबो की कम्युनिस्ट पार्टी के प्रथम सचिव फिदेल कास्त्रो के साथ जो भेंट की है , उस ने दोनों पार्टियों , दोनों देशों की सरकारों व जनता के बीच की गहरी मित्रता को प्रतिबिंबित किया है।

चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने स्थानीय समय के अनुसार 17 तारीख की रात को क्यूबा की राजधानी हवाना पहुंचकर क्यूबा की राजकीय यात्रा शुरू की। इस यात्रा के दौरान श्री हू चिन थाओ ने क्यूबा की राज्य परिषद के अध्यक्ष व मंत्री-परिषद के अध्यक्ष राउल कास्त्रो के साथ भेंट-वार्ता की। चीन व क्यूबा ने कई सहयोगी समझौतों पर हस्ताक्षर किए और द्विपक्षीय संबंधों व अंतरराष्ट्रीय मामले में सहयोगी संबंध को आगे बढ़ाने पर सहमत हूए।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040