2008 चीनी अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मेला 20 नवम्बर को शांगहाई में उद्धाटित हुआ। इस में उपस्थित देशों व क्षेत्रों की संख्या 106 तक पहुंच गई है, जो इतिहास में एक नया रिकॉर्ड है।
मौजूदा मेले में 3 हजार स्टाल लगाए गए हैं, जिन्होंने 1300 विदेशी खरीदारों को आकर्षित किया है। मेले के दौरान चीनी तिब्बती रात व थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों की पर्यटन रात आदि गतिविधियां आयोजित होंगी।
प्रथम चीनी अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मेला 1998 में आय़ोजित हुआ था। यह पहले हर दो साल में एक बार आयोजित होता था और 2001 के बाद हर साल में एक बार आयोजित होता है। मेला एशियाई क्षेत्र में सब से बड़े पैमाने वाला व सब से ऊंचा अंतर्राष्ट्रीय मेला बन गया है।(रूपा)