2008-11-20 19:39:00

श्री हू चिन थाओ ने लीमा पहुंचकर पेरू की यात्रा शुरू की

पेरू के राष्ट्रपति श्री आलेन गार्सिया पेरेज़ के निमंत्रण पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने स्थानीय समयानुसार 19 तारीख को पेरू की राजधानी लीमा पहुंचकर वहां की राजकीय यात्रा शुरू की।वे पेरू में आयोजित एशिया व प्रशांत आर्थिक सहयोग संगठन के 16वें अनौपचारिक शिखर सम्मेलन में उपस्थित होंगे।

श्री हू चिन थाओ ने हवाई अड्डे पर लिखित भाषण में कहा कि चीन व पेरू के बीच राजनयिक संबंध की स्थापना के 37 वर्षों में दोनों देशों के संबंध सुचारू रूप से विकसित हो रहे हैं। खास तौर पर हाल के कई वर्षों में राजनीति, अर्थतंत्र , व्यापार, संस्कृति, शिक्षा, विज्ञान व तकनीक आदि के क्षेत्रों में दोनों पक्षों में आदान-प्रदान व सहयोग दिन-ब-दिन मजबूत हो रहा है। अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों में दोनों देश आपसी समन्वय व सहयोग को अच्छी तरह से बरकरार रखे हुए हैं। चीन चीन-पेरू संबंधों के विकास पर बड़ा ध्यान देता है, और पेरु के साथ दोनों देशों के संबंधों को एक नए स्तर पर पहुंचाने की कोशिश करना चाहता है। उन्हें विश्वास है कि यह यात्रा ज़रूर सफल होगी, और चीन-पेरू संबंधों को तेज़ी से बढ़ा सकेगी।(चंद्रिमा)