2008-11-20 19:36:29

चीन की आशा है कि चीन और अमरीका समान  सलाह मशविरे के सिद्धांत पर खाद्य पदार्थ सुरक्षा व उत्पादों की गुणवत्ता से संबंधित सवालों का निपटारे करेंगे

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिनकांग ने 20 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन की आशा है कि चीन और अमरीका समान सलाह मशविरे के सिद्धांत पर खाद्य पदार्थ सुरक्षा व उत्पादों की गुणवत्ता से संबंधित सवालों का निपटारे करेंगे ।

हाल में अमरीका ने नया संशोधित उपभोक्ता वस्तु सुरक्षा विधेयक पारित किया, जिस में तीसरे पक्ष की जांच वाली प्रणाली शामिल किया गया । श्री छिनकांग ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वास्तव में चीन नें अपनी ठोस स्थिति के अनुसार निर्यातित उपभोक्ता वस्तुओं के लिये सुव्यवस्थित जांच पड़ताल प्रणाली कायम कर ली है । जांच व संगरोध को पार नहीं होने वाली वस्तुओं का निर्यात नहीं किया जाता है ।

श्री छिनकांग ने कहा कि चीनी गुणवत्ता निगरानी व संगरोध विभाग और अधिकांश प्रयोगशालाओं के जांच सरंजाम व प्रबंधन व्यवस्था अग्रसर हैं, जो तीसरे पक्ष की जांच परिणाम की स्वतंत्रता व न्याय की गरंटी दे सकते हैं । ये अमरीका की तीसरे पक्ष की जांच संस्था की हैसियत की मांग के अनुकूल भी है । आशा है कि अमरीका चीनी राष्ट्रीय गुणवत्ता निगरानी व संगरोध महा ब्यूरो द्वारा प्रदत्त जांच प्रमाण पत्र को मान्यता देगा, ताकि दोनों देशों को सुविधा मिल सके और अमरीका को निर्यातित वस्तुओं की गुणवत्ता की गारंटी दी जा सके ।(श्याओ थांग)