2008-11-20 19:32:53

एपेक के सदस्य एक चीन के सिद्धांत तले चीन के थाइपेई के एपेक के सम्मेलन में भाग लेने की समस्या का निपटारा करेंगे

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने 20 तारीख को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एपेक के सदस्य एक चीन के सिद्धांत तले चीन के थाइपेई के एपेक के सम्मेलन में भाग लेने की समस्या का निपटारा करेंगे।

श्री छिन कांग ने संबंधित सवाल का जवाब देते समय उक्त बात कही । उन्होंने कहा कि एपेक के सभी सदस्यों ने एक चीन के सिद्धांत को मान्यता दे दी है । उन्हें आशा है कि एक चीन के सिद्धांत तले संबंधित समस्या का समाधान कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि दुनिया में एक मात्र चीन है। यह स्थिति नहीं बदलेगी।

सन् 1991 के नवंबर में चीन ने प्रभुसत्ता संपन्न देश की हैसियत से एपेक में भाग लिया। चीन के थाइपेई और हांगकांग ने क्षेत्रीय आर्थिक समुदायों की हैसियत से एपेक में भाग लिया। अब एपेक में 21 सदस्य हैं। (पवन)