चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने 18 तारीख को खबर जारी कर कहा है 17 तारीख को चीन के वाणिज्य मंत्री श्री छेन डे मिंग ने कोस्टरिका के व्यापार मंत्री श्री रूइस के साथ चीन कोस्टरिका मुक्त व्यापार समझौता संपन्न किया है। इस समझौते के अनुसार दोनों पक्ष अगले साल जनवरी में पहले चरण की वार्ता कर सकेंगे।
चीन और कोस्टरिका दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग और व्यापार करने की बड़ी निहित शक्ति है। अगर दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार क्षेत्र स्थापित किया जाएगा तो दोनों देशों के अर्थ के विकास को लाभ मिल सकेगा।
चीन कोस्टरिका का दूसरा बड़ा व्यापारिक साझेदार है। (पवन)
![]() |
![]() |
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |