2008-11-19 20:03:34

पेइचिंग में पहला दक्षिणी एशियाई शास्त्र मंच आयोजित किया गया

चीन भारत दोस्ती के प्रसिद्ध आसाधारण दूत श्री थान युन शान और भारत के सर्वश्रेष्ट हान विद्या विशेषज्ञ श्री प्रबोधी चंद्र बागची के जन्म दिन की 110 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में चीन के विदेशों के साथ मैत्रीपूर्ण संघ ने 19 तारीख को पेइचिंग में पहला दक्षिणी एशियाई शास्त्र मंच आयोजित किया।

यह गतिविधि एक हफ्ता जारी रहेगी। चीन और भारत के अधिकारी और विद्वान ,चीन भारत के संबंध के विकास, संस्कृति के आदान प्रदान, विश्व स्थिति के विकास आदि विषयों पर विचार-विमर्श कर रहे हैं। इस साल श्री थान युन शान और स्वर्गीय प्रबोधी चंद्र बागची से संबंधित मेला, भारतीय फिल्म उत्सव और दक्षिणी एशियाई सांस्कृतिक हफ्ता आदि कार्यवाही भी आयोजित की जाएगी।

रिपोर्ट के अनुसार दूसरा मंच अगले साल भारत में आयोजित होगा। (पवन)