2008-11-19 19:59:54

एपेक के वाणिज्य परामर्श परिषद का 2008 का चौथा सम्मेलन पेरू में आयोजित हुआ

एपेक के वाणिज्य परामर्श परिषद का सन् 2008 का चौथा सम्मेलन 18 तारीख को पेरू की राजधानी लीमा में उद्धाटित हुआ। सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिनिधि 3 दिनों में विश्व वित्तीय संकट का मुकाबला करने के लिए पान प्रशांत महा सागरीय क्षेत्र में उठाये जाने वाले कदमों पर विचार-विमर्श कर रहे हैं।

पेरू के राष्ट्रपति श्री गारसिया ने सम्मेलन की उद्धाटन रस्म में भाग लिया और भाषण दिया। उन्होंने कहा कि एपेक का शिखर सम्मेलन जी-20 के वाशिंग्टन शिखर सम्मेलन के बाद विश्व वित्तीय संकट का मुकाबला करने की समस्या पर विचार विमर्श का एक और महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन है। उन्होंने कहा कि एपेक के 21 सदस्य देशों की सरकारों व कंपनियों को विश्व वित्तीय संकट का मुकाबला करने और मुक्त व्यापार क्षेत्र को स्थापित करने के लिए कोशिश करनी चाहिए।

एपेक के वाणिज्य परामर्श परिषद के अध्यक्ष श्री राफ्फो ने कहा कि पान प्रशांत महा सागरीय क्षेत्र के कारोबारों को विश्व वित्तीय संकट का मुकाबला करने के लिए आर्थिक सहयोग मजबूत करना चाहिए। एपेक के विभिन्न सदस्य देशों को निर्माण उद्योग की रक्षा करने के लिए साकारात्मक आर्थिक नीति भी बनानी चाहिए। (पवन)