2008-11-19 19:58:44

ग्यारह भिक्षुओं ने तिब्बती बौद्ध धर्म की उच्च उपाधि प्राप्त की

चीनी समाचार पत्र जन-दैनिक के अनुसार हाल ही में चीनी तिब्बती भाषी उच्च स्तरीय बौद्ध धार्मिक कॉलेज ने पेइचिंग के शीह्वांग मंदिर में तिब्बती बौद्ध धर्म की उच्च उपाधि की चौथी प्रदत्त रस्म आयोजित की। बौद्ध धर्म की छह दिवसीय गंभीर वादविवाद परीक्षा के बाद ग्यारह श्रेष्ठ भिक्षुओं ने सुचारू रूप से सभी परीक्षा पास की, और तिब्बती बौद्ध धर्म की दोरामबा उच्च उपाधि प्राप्त की।

ग्यारहवें पेनचेन अरदेनी छोइग्ज़ी ग्यिबो ने शीह्वांग मंदिर में परीक्षा देने वाले भिक्षुओं, तिब्बती बौद्ध धर्म उपाधि की निर्देशक कमेटी व निर्णायक कमेटी के सदस्यों की पूजा स्वीकार की। तिब्बत, स्छ्वान, छिंगहाए, कानसू व युन्नान आदि प्रांतों से आए तीन सौ से ज्यादा प्रतिष्ठित भिक्षुओं व अन्य भिक्षुओं ने इस गतिविधि में भाग लिया।

चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति के उपाध्यक्ष, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के संयुक्त मोर्चा मंत्रालय के मंत्री श्री तू छिंग लीन ने 18 तारीख को दोरामबा उच्च उपाधि प्राप्त भिक्षुओं, तिब्बती बौद्ध धर्म उपाधि कार्य की निर्देशक कमेटी व निर्णायक कमेटी के सभी सदस्यों से भेंट की। उन्होंने विभिन्न प्रतिष्ठित भिक्षुओं को मातृभूमि व राष्ट्र की एकता, और तिब्बत व अन्य तिब्बती क्षेत्रों के विकास व शांति के लिये अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।(चंद्रिमा)