चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिनथाओ ने 18 तारीख को क्यूबा की राज्य कमेटी और मंत्री परिषद के अध्यक्ष श्री राउल कास्ट्रो के साथ वार्ता की और क्यूबा की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के प्रथम सचिव श्री फिडेल कास्ट्रो से सौहार्दपूर्वक हालचाल पूछा ।
श्री राउल कास्ट्रो के साथ वार्ता के दौरान श्री हू चिनथाओ ने द्विपक्षीय संबंध के विकास के लिए राजनीतिक संबंध को घनिष्ठ बनाने, आर्थिक व व्यापारिक आवाजाही को बढ़ाने, मानवीय व सामाजिक आदान-प्रदान को विस्तृत करने और बहुपक्षीय मामलों को मज़बूत करने वाले चार सूत्रीय सुझाव पेश किए । श्री राउल कास्ट्रो राष्ट्राध्यक्ष हू चिनथाओ के चीन क्यूबा संबंधों के मूल्यांकन और चार सूत्रीय सुझावों पर सहमत हुए और कहा कि वे दोनों पक्षों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को और मज़बूत करने की प्रतिक्षा में हैं । उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्री हू चिनथाओ ने क्यूबाई जनता की सहायता के लिए अपने विशेष विमान में राहत सामग्री लायी । वार्ता के बाद दोनों देशों के नेताओं ने आर्थिक व व्यापारिक तथा शैक्षिक क्षेत्रों में पांच सहयोगी समझौतों पर हस्ताक्षर करने की रस्म में भाग लिया ।
श्री फिडेल कास्ट्रो से हालचाल पूछने के वक्त श्री हू चिनथाओ ने जोर देते हुए कहा कि चीनी जनता पहले की ही तरह क्यूबा की जनता के राष्ट्रीय प्रभुसत्ता की रक्षा करने और बाहरी हस्तक्षेप का विरोध करने वाले न्यायपूर्ण संघर्ष का समर्थन करती है, क्यूबा को यथासंभव सहायता देती रहेगी और क्यूबा के समाजवादी निर्माण का दृढ़ समर्थन करती है । श्री फिडेल कास्ट्रो ने कहा कि क्यूबाई कम्युनिस्ट पार्टी, सरकार और जनता चीनी कम्युनिस्ट पार्टी, सरकार और जनता के साथ मिलकर दोनों देशों के मैत्रीपूर्ण संबंध को लगातार आगे बढ़ाएंगी । दोनों पक्षों ने दोनों देशों की आर्थिक विकास की स्थिति और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट, विश्व आर्थिक विकास आदि महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
क्यूबा के समाचार पत्र ग्रान्मा समेत प्रमुख मीडिया संस्थाओं ने हाल में क्रमशः लेख प्रकाशित कर कहा कि श्री हू चिनथाओ की क्यूबा यात्रा से चीन व क्यूबा दोनों देशों की जनता की गहरी मैत्री जाहिर हुई है। उन्होंने चीन के आर्थिक विकास ढांचे का उच्च मूल्यांकन भी किया ।(श्याओ थांग)