2008-11-19 19:47:56

चीनी तिब्बती विद्या विद्वान प्रतिनिधि मंडल की फिनलैंड यात्रा

फिनलैंड की यात्रा कर रहे चीनी तिब्बती विद्या विद्वान प्रतिनिधि मंडल ने 18 नवम्बर को हेलसिनकी में फिनलैंड के राजनीतिक जगत, मीडिया व प्रवासी चीनियों और छात्रों के प्रतिनिधियों के साथ विचारों का आदान प्रदान किया और उन्हें इधर के वर्षों में आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक क्षेत्रों में तिब्बत द्वारा प्राप्त सफलता से अवगत कराया।

प्रतिनिधि मंडल के नेता, चीनी तिब्बत विद्या अनुसंधान केंद्र के उप प्रधान जु श्याओ मिंग ने फिनलैंड के सांसदों के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता करते समय कहा कि पिछले 50 सालों में तिब्बत में व्यक्तिगत आयु बड़ी हद तक बढ़ी है और प्रति व्यक्ति के हिस्से में औसत संकल राष्ट्रीय उत्पादन मूल्य 10 हजार से अधिक है, जिस से जाहिर है कि तिब्बती जनता चीनी केंद्रीय सरकार के नेतृत्व में वह जीवन बिता रही है, जिस की कल्पना अतीत काल की भूदास व्यवस्था में नहीं की जा सकती ।

फिनलैंड की संसद के मानवाधिकार दल के अध्यक्ष ने कहा कि चीनी तिब्बती विद्या विद्वान प्रतिनिधि मंडल ने फिनलैंड के विभिन्न जगतों को तिब्बत की वास्तविक स्थिति का परिचय दिया है , आशा है कि दोनों पक्ष फिलैंड की जनता को सच्चे चीन से परिचित होने देने के लिये आवाजाही का विस्तार कर सकेंगे ।(रूपा)