2008-11-19 15:53:32

पेइचिंग ऑलंपिक स्टेडियमों का इस्तेमाल

हर ऑलंपिक के बाद बडी संख्या वाले स्टेडियमों का इस्तेमाल मेजबान शहर के लिए एक बडी समस्या है ।कुछ मेजबान शहरों को ऑलंपिक स्टेडियों के प्रबंधन के ऊंचे खर्च से भारी आर्थिक बोझ उठाना पडा ।पेइचिंग ऑलंपिक और पेइचिंग पैरा ऑलंपिक का सफल आयोजन हुआ ।पर ऑलंपिक के बाद पेइचिंग के ऑलंपिक स्टेडियमों के इस्तेमाल की स्थिति कैसी है ।इस सवाल लेकर हाल ही में हमारे संवादादात ने कुछ लोगों से साक्षात्कार किया ।

62 वर्षीय ली श्यो फिंग पश्चिमी पेइचिंग के शी चिंग शान डिस्ट्रिक्ट की नवासी हैं ।पेइचिंग ऑलंपिक साइकलिंग प्रतियोगिता का स्थल लो शान साकलिंग मैदान उन के घर से पैदल से सिर्फ 15 मिनट का रास्ता है ।पेइचिंग ऑलंपिक के दौरान उन्होंने कई साइकलिंग मैच देखे थे ।मैच देखने के समय उन्होंने सोचा था कि अगर बाद में वे यहां व्यायाम करें ,तो कितनी अच्छी बात है ।अब ली श्यो फिंग का सपना साकार हो गया है ।उन्होंने कहा ,अब मैं कई दोस्तों के साथ लगभग रोज लो शान साइकलिंग मैदान के फिटनिस केंद्र जाते हैं ।वहां ऑलंपिक चैंपियन अभ्यास करते थे ।फिटनिस केंद्र में विभिन्न फिटनिस उपकरण हैं ।वहां स्विमिंग पूल भी है ।खर्च ज्यादा नहीं है ।वृद्धों के लिए आधा डिस्काउंट है ।ऑलंपिक के आयोजन से हमारे पास व्यायाम करने का बढिया स्थल उपलब्ध हुआ ।

चीन विश्व में सब से बडी जनसंख्या वाला देश है ।देश में प्रतिव्यक्ति के औसत खेल मैदान का क्षेत्रफल बहुत कम है ।पांचवें चीनी खेल मैदानों के सर्वेक्षण परिणामों से जाहिर है कि वर्ष 2004 में पेइचिंग में प्रतिव्यक्ति के औसत खेल मैदान का क्षेत्रफल सिर्फ 2.2 वर्गमीटर है ,जबकि जापान में प्रतिव्यक्ति के औसत खेल मैदान का क्षेत्रफल 19 मीटर है और यूरोप व अमरीका में यह संख्या और बडी है ।पेइचिंग वासियों को अधिक व्यावाम स्थान प्रदान करने के लिए पेइचिंग ऑलंपिक के बाद अधिकांश ऑलंपिक स्टेडियम सार्वजनिक बनाये गये ,जिस से अधिकाधिक लोग ऑलंपिक के आयोजन के फल का उपभोग कर सके ।चीनी राजकीय खेल ब्यूरे के अधीन 6 ऑलंपिक स्टेडियम सब से पहले समाज के लिए खुल गये ।इन स्टे़डियमों के इस्तेमाल में कम खर्च के सिद्धांत को प्राथमिकता दी गयी ।चीनी राजकीय खेल ब्यूरो के उपनिदेशक फंग चैन चोंग ने बताया ,हम ने इन स्टेडियमों से मांग की कि टिकटों का ऊंचा दाम निर्धारित मत करो ।इन स्टेडियमों के सामान्य संचालन के लिए ऊर्जा ,मानव शक्ति व संबंधित पदार्थों की खपत जरूर होती है ।लेकिन इन स्टेडियमों को खोलने का मुख्य उद्देश्य पैसा कमाने के बजाय सार्वजनिक व्यायाम को बढाना है ।इसलिए थोडा सा मुनाफा हासिल करना तो ठीक है ।

चीनी राजकीय खेल ब्यूरो के अभ्यास विभाग के अधीन अनेक खेलों के अभ्यास मैदान हैं ।बहुत चीनी राष्ट्रीय टीमें यहां अभ्यास करते हैं ।सार्वजनिक व्यायाम आंदोलन बढाने के लिए अभ्यास विभाग ने अवकाश के समय इन स्टेडियमों को समाज के लिए भी खोल दिया ।अभ्यास विभाग के प्रधान युए शी टुओ ने बताया ,अभ्यास विभाग के बैडमिंटन ,टेबलटेनिस बास्केटबाल ,वालिबाल ,टेनिस व गोल्फ समेत 17 खेलों के मैदान समाज के लिए खुले हैं ।जिन स्टेडियमों में चीनी राष्ट्रीय टीमें अभ्यास करती हैं ,वे आम तौर पर शाम 6 बजे के बाद समाज के लिए खुलते हैं ।जिन स्टेडियमों में चीनी राष्ट्रीय टीमें अभ्यास करती हैं ,वे दिन भर खुलते हैं । इन स्टेडियमें की स्थिति व उपकरण सभी विश्व स्तर के हैं ।लेकिन वहां व्यायाम करने का खर्च पेइचिंग के व्यायाम उद्योग के औसत स्तर का है ।

वर्ष 1984 लोसएंजलस ऑलंपिक से वर्ष 2008 पेइचिंग ऑलंपिक तक कुल 120 ऑलंपिक चैंपियन चीनी राजकीय खेल ब्यूरो के अभ्यास विभाग के स्टेडियमों में अभ्यास करते थे ।वहां चीनी ऑलंपिक चैंपियन का क्रेडल पुकारा जाता है ।

ऑलंपिक स्टेडियों के समाज के लिए खुलने के बाद पेइचिंग सार्वजनिक व्यायाम को बडा बढावा मिला ।पेइचिंग के खेल प्रेमियों ने इस का जोरदार स्वागत किया ।चीनी राजकीय खेल ब्यूरो उपनिदेशक फंग चैन चोंग ने बताया ,हमारे देश ने ऑलंपिक स्टेडियमों के निर्माण में बडा खर्च किया ।ऑलंपिक के बाद अगर इन स्टेडियमों का पर्याप्त इस्तेमाल नहीं हुआ ,तो बडी आर्थिक हानि होगी । इन स्टेडियमों को सार्वजनिक बनाये जाने के बाद आम आदमी वहां व्यायाम कर सकते हैं और ऑलंपिक के फलों का साझा उपभोग कर सकते हैं ,जिस का समाज व खेल के लिए बडा महत्व है ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040