एपेक की उद्योग व वाणिज्य सलाहकार परिषद का इस साल का चौथा सम्मेलन 18 तारीख को पेरू की राजधानी लीमा में उद्धाटित हुआ,सम्मेलन में भाग लेने वाले भावी तीन दिनों में पैन प्रशांत क्षेत्र में वित्तीय संकट का सामना करने के प्रति कारोबारों के बीच के सहयोग पर विचार-विमर्श करेंगे।
पेरू के राष्ट्रपति श्री गार्सिअ ने उद्धाटन समारोह में कहा कि एपेक शिखर-सम्मेलन बीस देशों के ग्रुप का शिखर-सम्मेलन समाप्त होने के बाद वित्तीय संकट का सामना करने के प्रति और एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन है, साथ ही वह वित्तीय संकट पैदा होने के बाद पहला महत्वपूर्ण सम्मेलन भी है। उन्होंने माना कि विश्व अर्थ की भावी अल्पकाल में बहाली होगी, एपेक के 21 सदस्य देशों को सक्रिय प्रयास करके द्विपक्षीय मुक्त व्यापार बढ़ाना चाहिए।
एपेक के उद्योग व वाणिज्य सलाहकार परिषद के अध्यक्ष श्री चूअन रोफ़ो ने कहा कि पैन प्रशांत क्षेत्र के कारोबारों को समान रूप से प्रयास करके वर्तमान कठिनाईयों को तोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि एपेक के विभिन्न सदस्यों को आर्थिक विकास का समर्थन करने की नीति अपनानी चाहिए।(होवेइ)