चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने स्थानीय समय के अनुसार 17 तारीख की रात को क्यूबा की राजधानी हवाना पहुंचकर राजकीय यात्रा शुरू की।
श्री हू चिन थाओ ने हवाई अड्डे पर एक लिखित भाषण में कहा कि क्यूबा की दुबारा राजकीय यात्रा से वे बहुत ख़ुश हैं।
श्री हू चिन थाओ ने कहा कि लंबे समय से चीन व क्यूबा के बीच गहरी मित्रता बनी हुई है। चीन-क्यूबा दीर्घकालिक मित्रता को गहरा करना और बढ़ाना दोनों देशों की जनता की समान अभिलाषा है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का लक्ष्य मित्रता को गहरा करना ,सहयोग को विस्तृत करना और एक साथ दोनों देशों के सहयोगी संबंध का भविष्य उज्ज्वल करने के लिए प्रयास करना है।
उसी दिन दोपहर को श्री हू चिन थाओ ने कोस्टारिका की राजकीय यात्रा समाप्त की। इस यात्रा के दौरान श्री हू चिन थाओ ने कोस्टारिका के राष्ट्रपति श्री अरियास, विधान-परिषद के अध्यक्ष पाचेक आदि कोस्टारिका के नेताओं के साथ भेंट-वार्ता की। चीन व कोस्टारिका ने कई सहयागी समझौतों पर हस्ताक्षर किए और सहयोगी संबंध को आगे बढ़ाने पर सहमति प्राप्त की।
कोस्टारिका की यात्रा के पहले श्री हू चिन थाओ 15 तारीख को अमेरिका की राजधानी वाशिंग्टन में जी-20 के वित्तीय बाजार व विश्व अर्थतंत्र शिखर-सम्मेलन में महत्वपूर्ण भाषण दिया।